पूर्णिया/ कसबा : मंगलवार को मुंशीलाल आर्य महाविद्यालय में प्राचार्य से वार्ता के दौरान एक कर्मचारी की तबियत बिगड़ने के मामले ने तूल पकड़ लिया है. प्रधानाचार्य डॉ मो़ कमाल ने बताया कि कर्मचारी परमानंद राय बिना आवेदन के पिछले दो दिनों से महाविद्यालय नही आए थे.
Advertisement
एमएल आर्य कॉलेज में प्राचार्य कक्ष में कर्मचारी की तबियत बिगड़ी
पूर्णिया/ कसबा : मंगलवार को मुंशीलाल आर्य महाविद्यालय में प्राचार्य से वार्ता के दौरान एक कर्मचारी की तबियत बिगड़ने के मामले ने तूल पकड़ लिया है. प्रधानाचार्य डॉ मो़ कमाल ने बताया कि कर्मचारी परमानंद राय बिना आवेदन के पिछले दो दिनों से महाविद्यालय नही आए थे. इसी को लेकर मैं उनसे बात कर रहा […]
इसी को लेकर मैं उनसे बात कर रहा था कि अचानक उसकी तबियत खराब हो गयी. जबकि बिहार राज्य विवि कर्मचारी महासंघ के अध्यक्ष शंकर यादव ने आरोप लगाया कि प्राचार्य की ओर से दुर्व्यवहार और प्रताड़ित किए जाने से कर्मचारी की तबियत खराब हो गई. इधर, शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारियों की संयुक्त आपात बैठक शिक्षक प्रकोष्ठ में आयोजित हुई.
महाविद्यालय परिवार की इस आपात बैठक में तृतीय वर्गीय कर्मचारी परमानंद राय के साथ हुई दुर्घटना पर विस्तार से विचार किया गया. बैठक में कहा गया कि परमानंद राय आकस्मिक अवकाश का आवेदन देकर छुट्टी पर थे. फिर भी उन्हें न केवल अनुपस्थित घोषित कर दिया गया बल्कि वेतन रोकने की भी धमकी दी गई. साथ ही प्राचार्य कक्ष में उन्हें बुलाकर अमानवीय एवं अमर्यादित तरीके से उन्हें प्रताड़ित किया.
श्री राय की तबियत इस कदर खराब हुई कि उन्हें गंभीर अवस्था मे शिक्षक व कर्मचारियों ने अस्पताल पहुंचाया. बैठक में निर्णय लिया है कि गुरुवार तक विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से प्रधानाचार्य पर कार्रवाई नहीं की जाती है और पीड़ित श्री राय के इलाज का सम्पूर्ण खर्च नही उठाया जा ता है, तो शुक्रवार से महाविद्यालय के सभी शिक्षक तथा शिक्षकेत्तर कर्मचारी कलमबंद हड़ताल करने का निर्णय ले सकते हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement