9.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अब गंदगी से मिलेगी निजात, निगम ने शुरू किया मुफ्त डस्टबिन का वितरण

पूर्णिया : अब घर के इर्द-गिर्द कचरा फेंकने की जरूरत नहीं पड़ेगी. निगम की ओर से हर घर को नीले और हरे रंग की दो डस्टबिन मुफ्त उपलब्ध करायी जा रही है. नीले रंग की डस्टबिन में सूखा और हरे रंग की डस्टबिन में गीला कचरा डाला जायेगा. डोर टू डोर इन कचरों को उठाने […]

पूर्णिया : अब घर के इर्द-गिर्द कचरा फेंकने की जरूरत नहीं पड़ेगी. निगम की ओर से हर घर को नीले और हरे रंग की दो डस्टबिन मुफ्त उपलब्ध करायी जा रही है. नीले रंग की डस्टबिन में सूखा और हरे रंग की डस्टबिन में गीला कचरा डाला जायेगा. डोर टू डोर इन कचरों को उठाने का काम निगम की गाड़ियां करेगी.

हालांकि यह योजना पहले ही शुरू हो जाती लेकिन इसको लेकर विवाद हो गया था. डस्टबिन की खरीदारी को लेकर वाद-विवाद चलता रहा. आखिर तमाम विवादों के बावजूद यह कार्य शुरू हो पाया. 10-10 लीटर के डस्टबिन का वितरण सोमवार से शुरू हो गया.
नगर आयुक्त विजय कुमार सिंह ने बताया कि निगम क्षेत्र के कुल 46 वार्डों में तकरीबन 35 हजार घरों में 70 हजार डस्टबिन वितरित किये जायेेेेंगे. वितरण का यह कार्य 20 जुलाई तक चलेगा. इसके लिए अलग-अलग आठ ग्रुप बनाये गये हैं. हर ग्रुप में निगम के चार कर्मी होंगे. प्रत्येक ग्रुप को छह वार्डों का भार दिया गया है.
दरअसल स्वच्छ भारत मिशन के तहत नगर को साफ और स्वच्छ बनाये रखने के लिए यह कदम उठाया जा रहा है. इससे पहले निगम क्षेत्र में कचरे के रखने से लेकर उसके उठाव की कोई मुकम्मल व्यवस्था नहीं थी. इसके चलते घर से लेकर सड़क तक कचरे का अंबार लगा रहता था. नयी व्यवस्था से इसमें काफी हदतक सुधार होने की गुंजाइश है.
अगले सप्ताह से शुरू हो सकता है डोर टू डोर कचरा उठाव का काम
पूर्णिया. अगले सप्ताह से निगम क्षेत्र में डोर टू डोर कचरा उठाव का काम शुरू हो जायेगा. डोर टू डोर कचरा उठाव के लिए जिन एजेंसियों ने निविदा डाला है उसका निबटारा गुरूवार तक हो जाने की संभावना है. हालांकि पिछले शनिवार को ही निविदा खोलने की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. शनिवार को सिर्फ तकनीकी निविदा खोला गया. इसमें सभी कागजातों की बारीकी से जांच की गयी.
तकनीकी निविदा में जो पास होगा उसी का वित्तीय निविदा खुलेगा. नगर आयुक्त विजय कुमार सिंह ने बताया कि आगामी 4 जुलाई को वित्तीय निविदा खोला जायेगा. कचरा उठाव के लिए शहर को चार भागों में बांटा गया है. तीन भाग एजेंसी और एक भाग नगर निगम खुद कचरा उठाव का काम करेगा. तीन एजेंसी को 12-12 वार्ड यानी 36 वार्ड, जबकि निगम 10 वार्डों में कचरा उठाने का काम करेगा.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel