ePaper

मतदान की तरह मतगणना का कार्य भी निष्पक्ष व पारदर्शिता के साथ होगा: सीइओ

10 May, 2019 6:23 am
विज्ञापन
मतदान की तरह मतगणना का कार्य भी निष्पक्ष व पारदर्शिता के साथ होगा: सीइओ

पूर्णिया : राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी (सीइओ) एचआर श्रीनिवासन ने भरोसा दिलाया है कि मतदान की तरह मतगणना का कार्य भी पूरी तरह निष्पक्ष और पारदर्शिता के साथ होगा. उन्होंने कहा कि इसके लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं. उन्होंने सभी जिला निर्वाचन पदाधिकारियों को हर हाल में मतगणना कार्य निष्पक्ष व […]

विज्ञापन

पूर्णिया : राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी (सीइओ) एचआर श्रीनिवासन ने भरोसा दिलाया है कि मतदान की तरह मतगणना का कार्य भी पूरी तरह निष्पक्ष और पारदर्शिता के साथ होगा. उन्होंने कहा कि इसके लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं. उन्होंने सभी जिला निर्वाचन पदाधिकारियों को हर हाल में मतगणना कार्य निष्पक्ष व पारदर्शी कराने का भी निर्देश दिया.

श्री निवासन गुरूवार को यहां मतगणना की तैयारियों की समीक्षात्मक बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे. इससे पहले आगामी 23 मई को होने वाले लोकसभा चुनाव की मतगणना की तैयारी का जायजा लेने गुरूवार को राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी (सीइओ) श्रीनिवासन पूर्णिया पहुंचे. उनके साथ राज्य के अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी बाला मुरगंडी भी थे.
समाहरणालय के सभा कक्ष में सीइओ श्रीनिवासन की अध्यक्षता में पूर्णिया और कोसी प्रमंडल के पूर्णिया, कटिहार, किशनगंज अररिया, सुपौल और मधेपुरा लोकसभा क्षेत्रों के सभी निर्वाचन पदाधिकारी, पुलिस अधीक्षकों, सहायक निर्वाचन पदाधिकारियों की बैठक हुई. उन्होंने कहा कि 23 मई की सुबह ठीक आठ बजे से मतगणना प्रारंभ कर दी जायेगी. सुबह 07 बजे तक सभी चुनावकर्मी अपना-अपना स्थान ग्रहण कर लेंगें. उन्होंने कहा कि मतगणना हॉल के अंदर सिर्फ निर्वाचन पदाधिकारी ही अंदर मोबाइल लेकर जा सकेते है.
कोई भी अधिकारी व कर्मी को मोबाइल ले जाने की इजाजत नहीं दी जायेगी. काउंटिंग एजेंट व मतगणना में प्रतिनियुक्त पदाधिकारी व कर्मी अपना-अपना आईकार्ड साथ रखेंगे. एक हॉल के काउंटिंग एजेंट दूसरे हॉल में नहीं जाएंगे. सभी हॉल में वीडियोग्राफी की व्यवस्था की जायेगी.
सीइओ ने सभी एआरओ को मतगणना से संबंधित आरओ हैंडबुक में दिये गये नियमों को अच्छी तरह से अध्ययन कर लेने का निर्देश दिया ताकि मतगणना के दौरान किसी प्रकार की त्रुटि न रह जाये. मतगणना परिणाम फार्म 20 पर प्रेक्षक की अनुमति के बाद ही परिणाम की घोषणा की जायेगी. सभी मतगणना कर्मियों का प्रशिक्षण 17 से 20 मई तक कराया जायेगा.
समीक्षात्मक बैठक में पूर्णिया के जिला निर्वावन पदाधिकारी सह डीएम प्रदीप कुमार झा,एसपी विशाल शर्मा, कटिहार डीएम पूनम, एसपी विकास कुमार, किशनगंज डीएम हिमांशु शर्मा,एसपी कुमार आशीष, अररिया डीएम वैद्यनाथ यादव, एसपी धुरत शायली सांवलाराम, सुपौल डीएम महेन्द्र कुमार व एसपी मृत्युंजय कुमार चौधरी, मधेपुरा डीएम नवदीप शुक्ला, एसपी संजय कुमार मौजूद थे.
विज्ञापन
Prabhat Khabar Digital Desk

लेखक के बारे में

By Prabhat Khabar Digital Desk

यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
विज्ञापन

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें
Page not found - Prabhat Khabar