किशनगंज : बुधवार को सदर थाना परिसर में रामनवमी त्योहार को लेकर शांति समिति की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता एसडीओ शाहनवाज अहमद नियाजी ने की.
बैठक में शहर के प्रबुद्ध व्यक्ति,जनप्रतिनिधि,नागरिक एकता मंच के प्रतिनिधि मौजूद रहे. एसडीओ नियाजी ने कहा कि रामनवमी का त्योहार हमें मर्यादा, शांति, अमन का संदेश देता है. यह त्योहार को किसी धर्म से नहीं अपितु यह समस्त मनुष्य के लिए है. शोभायात्रा में मर्यादा का ख्याल करते हुए शांतिपूर्ण तरीके से त्योहार को मनाया जाये.
किसी समुदाय विशेष को ठेस पहुंचाने के लिये त्योहार या पर्व नहीं होता. एसडीपीओ डॉ अखिलेश कुमार ने कहा कि शोभायात्रा जुलूस में किसी राजनीतिक दल का झंडा व नारे लगते है तो जुलूस का पूरा खर्च उस दल के प्रत्याशी के व्यय से जोड़ा दिया जायेगा. निर्वाचन आयोग के निर्देश है.
आपसी सौहार्द के माहौल में पर्व को मनाये. विश्व हिंदू परिषद के जिला संयोजक मनोज कुमार गट्ठानी ने बताया कि रामनवमी के अवसर पर एक भव्य शोभायात्रा शहर के रुइधासा मैदान से निकलेगी.उसके बाद शहर के डेमार्केट,अस्पताल रोड, गांधी चौक,आदि मुख्य मार्गों होकर भूतनाथ गौशाला जाकर संपन्न होगा.
शोभायात्रा को सफलता व शांतिपूर्वक संपन्न कराने को लेकर नागरिक एकता मंच व समाज के सभी वर्गों का सहयोग रहता है. पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष व नागरिक एकता मंच के त्रिलोक चंद जैन ने कहा कि गत वर्ष की भांति रामनवमी का शोभायात्रा शांति व सौहार्द के साथ संपन्न होगा. नागरिक एकता मंच इस जुलूस में शामिल होकर अपना सहयोग देगी.
बैठक में एसडीपीओ डॉ अखिलेश कुमार, इंस्पेक्टर इरशाद अहमद, एसएचओ मनीष कुमार, सीओ शफी अहमद, नप उपाध्यक्ष जमशेद आलम, पूर्व नप अध्यक्ष त्रिलोक चंद जैन, विहिप के जिला संयोजक मनोज कुमार गट्टानी, बजरंग दल के जिला संयोजक गणेश झा, लोजपा जिलाध्यक्ष मो कलीमुद्दीन, रेड क्रॉस सोसाइटी के सचिव मिक्की साहा, वार्ड पार्षद मनीष जलान,जेडीयू नेता प्रह्लाद सरकार, मर्चेंट कमेटी के अध्यक्ष प्रमोद वैद, कांग्रेस नेता सरफराज खान, इमाम अली, आदर्श कुमार, मो कालू आदि दर्जनों गणमान्य मौजूद थे.
भव्य होगा शोभायात्रा : रामनवमी के अवसर पर जिले में भव्य रूप से शोभायात्रा निकाली जाती है. गत वर्ष इस जुलूस में करीब 25 हजार लोग शामिल हुए थे. इस जुलूस में इस बार प्रतिमा भी रहेगा. जिला प्रशासन ने जुलूस को लेकर सुरक्षा व्यवस्था कर लिया है. इस अवसर पर जिले के ग्रामीण क्षेत्र से भी भारी संख्या में युवा शामिल होते है.
जुलूस में नहीं बजेगा डीजे : बैठक में एसडीओ ने कहा कि जुलूस में डीजे पर पूर्णतः प्रतिबंध रहेगा. त्योहार को हर्ष के साथ मनाइए. आगामी लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए आयोजक समिति से अपील है कि इसे राजनीतिक रंग देने वालों की पहचान कर प्रशासन का सहयोग करें.प्रशासन पूरे जुलूस के दौरान मौजूद रहेगा.साथ ही पूरी जुलूस का वीडियो रिकार्डिंग भी कि जायेगी.
