रूपौली. प्रखंड के आदर्श खाद बीज भंडार रुपौली में 110 बैग यूरिया का वितरण किया गया. गौरतलब है कि सरपंच गौतम गुप्ता ने मोहनपुर क्षेत्र मे यूरिया उपलब्ध कराने को लेकर जिला कृषि पदाधिकारी को आवेदन दिया था. अनुमंडल कृषि पदाधिकारी सुशांत सौरभ ने बताया कि यूरिया पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है. वरीय पदाधिकारी से बात कर अविलंब मोहनपुर क्षेत्र के दियरा इलाके की दुकानो में भी यूरिया उपलब्ध कराया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है