पूर्णिया. बिहार विधान सभा चुनाव का कवरेज करने पूर्णिया पहुंची न्यूज-18 नेशनल चैनल की एंकर रूबिका लियाकत की मोबाइल चोरी हो गयी थी. इस मामले में शहर के सहायक खजांची थाना में बीते 21 नवंबर को कांड संख्या 389/25 दर्ज किया गया था. पुलिस ने डेढ़ माह बाद चोरी गयी मोबाइल को बरामद कर लिया है और इस मामले में डब्लू गोस्वामी को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार अभियुक्त मरंगा थाना क्षेत्र के चपई, वॉर्ड 1 का रहनेवाला है. जानकारी देते हुए सहायक खजांची थानाध्यक्ष पुरुषोत्तम कुमार ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध अग्रिम कारवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

