पूर्णिया : भारतीय स्टेट बैंक प्रशासनिक कार्यालय में 14 सितंबर से 30 सितंबर तक हिंदी पखवारा का आयोजन किया गया. इसका समापन 05 अक्तूबर की देर शाम हुआ. जिसमें पखवारा के दौरान आयोजित विभिन्न प्रतियोगिता के विजेता को पुरस्कृत किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता उप महाप्रबंधक (व्यवसाय एवं परिचालन) अपरेश कुमार डी दास ने की. उक्त अवसर पर क्षेत्रीय कार्यालय के क्षेत्रीय प्रबंधक राजेश कुमार केशरी तथा क्षेत्रीय कार्यालय कटिहार के क्षेत्रीय प्रबंधक संजय झा उपस्थित थे.
कार्यक्रम में एसबीआइ अधिकारी संघ, पूर्णिया के सहायक महासचिव अरुण कुमार वर्मा एवं एसबीआइ कर्मचारी संघ पूर्णिया के अध्यक्ष मधुरेश कुमार सिन्हा के अलावा बड़ी संख्या में अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद थे. अपने संबोधन में क्षेत्रीय प्रबंधक श्री केशरी ने कहा कि हम यह कह कर कि हिंदी में क्लिष्टता अधिक है, कार्यालय कार्यों में इसके प्रयोग से नहीं बच सकते हैं. हिंदी में तो देशज-विदेशज शब्दों की परंपरा है. आवश्यक होने पर हम अंग्रेजी के शब्दों को देवनागरी में लिखकर भी हिंदी में प्रयोग कर सकते हैं. वहीं श्री झा ने कहा कि हिंदी प्रदेश में होने के कारण हमें ग्राहकों से संबंधित शत प्रतिशत पत्राचार हिंदी में करनी चाहिए.
अंत में विभिन्न प्रतियोगिताओं जैसे कि नोटिंग, अंताक्षरी, क्विज, श्रुतिलेखन, सर्वश्रेष्ठ कार्य निष्पादन आदि के लिए कुल 47 पुरस्कार विजेताओं को प्रदान किया गया. प्रशासनिक कार्यालय के मुख्य द्वार के सूचना पट्ट पर नियमित रूप से हिंदी में आज का शब्द और विचार लिखने वाले वरिष्ठ बैंक गार्ड विजय कुमार सिंह को विशेष रूप से सम्मानित किया गया. इस अवसर पर कर्मचारी नितोष कुमार झा और रितेश सुरभि द्वारा काव्य पाठ भी किये गये.