Advertisement
भूमि विवाद में मारपीट, दो घायल, भागलपुर रेफर
गोगरी. थाना क्षेत्र के शिशवा गांव निवासी 60 वर्षीय चानो यादव और 70 वर्षीय उमेश यादव को गुरुवार को मैरा में भूमि विवाद को लेकर लाठी से पीटकर अधमरा कर दिया. इलाज के लिए उसे रेफरल अस्पताल गोगरी में भर्ती कराया गया. चिकित्सकों ने उसकी स्थिति गंभीर बताई है. जानकारी के अनुसार शिशवा निवासी उमेश […]
गोगरी. थाना क्षेत्र के शिशवा गांव निवासी 60 वर्षीय चानो यादव और 70 वर्षीय उमेश यादव को गुरुवार को मैरा में भूमि विवाद को लेकर लाठी से पीटकर अधमरा कर दिया. इलाज के लिए उसे रेफरल अस्पताल गोगरी में भर्ती कराया गया. चिकित्सकों ने उसकी स्थिति गंभीर बताई है.
जानकारी के अनुसार शिशवा निवासी उमेश और चानो अपने खेत पसराहा थाना क्षेत्र के मैरा में गये हुए थे. इस दौरान मैरा निवासी अरविंद मंडल और उमेश व चानो यादव के बीच तू तू मैं मैं हो गई. बात बढ़ते देख अरविंद मंडल ने दोनों पर लाठी-डंडे से प्रहार कर उसकी जमकर पिटाई कर दी. पिटाई से वह गंभीर रूप से घायल हो गये. पिटाई के बाद दोनों को खेत में छोड़कर अरविंद मंडल फरार हो गया.
कुछ समय बाद स्थानीय किसान ने दोनों को घायलावस्था में उठाकर रेफरल अस्पताल लाया और प्राथमिक उपचार के बाद मायागंज भागलपुर रेफर कर दिया गया. वहीं घायल उमेश यादव के बयान पर गोगरी थाना में मैरा निवासी अरबिंद मंडल के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है.गोगरी थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष रमेश कुमार और जमादार जगन्नाथ सिंह ने बताया कि घायलों का बयान दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement