24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar by-election : उपचुनाव के रण में प्रशांत किशोर की एंट्री, प्रत्याशी के समर्थन में करेंगे रैली  

Bihar by-election : बिहार उपचुनाव में चुनावी रणनीतिकार से नेता बने प्रशांत किशोर ने भी अपनी नई नवेली पार्टी जनसुराज से प्रत्याशी उतारा है.

Bihar by-election : बिहार में 4 सीटों के लिए उपचुनाव की रणभेरी बज चुकी है. सभी राजनैतिक पार्टियों ने अपने-अपने प्रत्याशियों के नाम का ऐलान करने के साथ ही चुनाव प्रचार भी शुरू कर दिया है. इसी कड़ी में चुनावी रणनीतिकार से नेता बने प्रशांत किशोर ने भी अपनी नई नवेली पार्टी जनसुराज से प्रत्याशी उतारा है. इतना ही नहीं अब वह अपने प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित करने के लिए रोड शो भी करेंगे. 

मुंडेश्वरी गेट से शुरू होगी रैली 

बता दें कि जन सुराज की तरफ से जारी किए गए एक पोस्ट के मुताबिक प्रशांत किशोर शुक्रवार को सुबह 101 बजे रामगढ़ उपचुनाव में अपनी पार्टी के प्रत्याशी सुशील सिंह कुशवाहा के समर्थन में एक रैली करेंगे. ये रैली मुंडेश्वरी गेट से शुरू होकर अनुमंडल कार्यालय तक जाएगी.   

इसे भी पढ़ें : School Holiday : 6 नवंबर को पूरे बिहार में बंद रहेंगे स्कूल, नीतीश सरकार ने जारी किया आदेश

BJP और RJD में है मुख्य मुकाबला 

रामगढ़ उपचुनाव में मुख्य मुकाबला सूबे की सत्ता पर काबिज भारतीय जनता पार्टी के पूर्व विधायक अशोक कुमार सिंह और राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के बेटे अजीत सिंह को अपना प्रत्याशी बनाया है. वहीं पीके ने बसपा से चुनाव लड़ चुके सुशील सिंह कुशवाहा को अपना प्रत्याशी बनाया है. जानकारी के लिए बता दें कि रामगढ़ सीट पर कुशवाहा जाति के लोग निर्णायक भूमिका में है. ऐसे में ये देखना है कि क्या जाति का कार्ड खेलकर किशोर अपने प्रत्याशी को विधानसभा में पहुंचाने में कामयाब हो जाते हैं या फिर एनडीए या इंडिया गठबंधन का खेल बिगाड़ेंगे. 

ये भी पढ़ें : Nonvegetarian in Bihar : बिहार में इतने लोग खाते नॉनवेज खाना, सबसे ज्यादा खाया जाता है इसका मांस

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें