29.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

अब गर्मियों में नहीं करना होगा पेयजल संकट का सामना : मंत्री

पीएचइडी ने गर्मी में जल संकट से निबटने के लिए ठोस योजना बना ली है. मंत्री नीरज कुमार सिंह के कहा है कि चापाकलों की मरम्मत एवं रखरखाव के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है.

Audio Book

ऑडियो सुनें

– पीएचइडी ने बनायी ठोस कार्ययोजना, चापाकलों की मरम्मत, टैंकर से जलापूर्ति और पेयजल गुणवत्ता सुधार पर जोर – पशुओं के लिए राज्य में कुल 261 पशु प्याऊ का किया गया है निर्माण संवाददाता, पटना पीएचइडी ने गर्मी में जल संकट से निबटने के लिए ठोस योजना बना ली है. मंत्री नीरज कुमार सिंह के कहा है कि चापाकलों की मरम्मत एवं रखरखाव के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है. जिन पंचायतों में भू-जल स्तर नीचे चला गया है, वहां राइजर पाइप बढ़ाकर चापाकलों को क्रियाशील बनाए रखने की व्यवस्था की जा रही है. श्री सिंह ने कहा कि मौजूदा वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए कुल 1520 नये चापाकलों के निर्माण की स्वीकृति दी गयी है.साथ ही, चापाकलों की मरम्मत के लिए निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप राज्य में 1,20,749 चापाकलों की मरम्मत का कार्य शुरू कर दिया गया है. सभी चापाकलों की मरम्मत की रिपोर्ट ऑनलाइन पोर्टल पर दर्ज की जा रही है. वहीं, जियो टैगिंग फोटोग्राफ एवं आमलोगों से जानकारी ली जा रही है. विभाग के प्रधान सचिव पंकज कुमार ने राज्य के सूखाग्रस्त हिस्सों में संभावित भूजल स्तर में आने वाली गिरावट के कारण उत्पन्न पेयजल की समस्या से निबटने की तैयारियों पर पिछले दिनों सभी क्षेत्रीय कार्यपालक अभियंताओं के साथ बैठक भी की है. मंत्री ने दिया अधिकारियों को निर्देश गर्मी में पेयजलापूर्ति की चुनौती से निबटने के लिए मंत्री नीरज कुमार सिंह ने अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए हैं. जिसमें अकार्यरत चापाकलों की तत्काल मरम्मत, जल संकटग्रस्त क्षेत्रों में हर घर नल का जल संरचनाओं के अतिरिक्त टैंकरों के माध्यम से जलापूर्ति कराने का प्राथमिकता है. सार्वजनिक स्थलों, विद्यालयों और महादलित टोलों में चापाकलों को प्राथमिकता के आधार पर दुरुस्त किया जा रहा है. साथ ही भूजल स्तर में संभावित गिरावट को देखते हुए पंचायत स्तर पर जल स्रोतों की स्थिति का दैनिक आधार पर आकलन किया जा रहा है. विभाग ने पूरी व्यवस्था की निगरानी जिला स्तर पर बने नियंत्रण कक्ष से शुरू किया है. वहीं, विभाग के स्तर से जल गुणवत्ता को लेकर विशेष अभियान चलाया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel