मसौढ़ी . धनरूआ थाना के भेड़गावां गांव में शनिवार को होली में रंग लगाने को लेकर एक चचेरा देवर अपनी भाभी से उलझ गया और दोनों में बकझक हो गयी. आरोप है कि इसके बाद देवर ने महिला को घर से खींचकर जबरन सड़क पर ले गया और वहां उसकी सबके सामने बुरी तरह पिटाई कर दी. इधर उक्त घटना के बाद महिला इतनी आहत हो गयी कि उसने बाद में फांसी लगाकर ख़ुदकुशी कर ली. मृतका 28 वर्षीया सोना कुमारी स्थानीय गांव निवासी अनुज कुमार की पत्नी थी. इधर पुलिस ने आरोपी युवक चिंटू कुमार को गिरफ्तार कर लिया है.
जानकारी के मुताबिक शनिवार की दोपहर महिला सोना कुमारी अपने घर पर थी तभी उसका चचेरा देवर चिंटू कुमार वहां रंग लेकर आ धमका और उसके साथ जोर जबरदस्ती करने लगा. इसपर महिला ने जब विरोध जताया तो वह आक्रोशित होकर उसे जबरन पकड़ लिया और घर के बाहर लाकर बीच सड़क पर उसकी खूब पिटाई कर दी. हालांकि इस दौरान आसपास के ग्रामीणों ने बीचबचाव कर मामले को शांत करवा दिया लेकिन कुछ देर बाद महिला अपने घर में साड़ी का फंदा बनाकर पंखे से झूल गयी, जिससे उसकी मौत हो गयी. इधर पुलिस ने मौके पर पहुंच शव को बरामद कर लिया और आरोपी युवक चिंटू कुमार को गिरफ्तार कर थाने ले आयी. इस संबंध में मृतका के पति अनुज कुमार ने चिंटू के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है. उक्त घटना के बाद पूरे गांव में मातम छा गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है