Bihar Weather: बिहार में अगले दो दिनों के दौरान भी राज्य के अधिकतर जिलों में तेज गति से हवा चलने का पूर्वानुमान है. आईएमडी के अनुसार उत्तर-पश्चिमी हवा की सतह पर गति 10-20 किलोमीटर प्रति घंटे तक रहने की आशंका है. वहीं, झौंकों के साथ हवा की गति 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंच सकती है. इधर, नौ मार्च को एक बार फिर पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने जा रहा है. इसके असर से राज्य के कुछ हिस्सों में मौसमी उठापटक हो सकती है. पश्चिमी हिमालय क्षेत्र में सक्रिय होने वाले विक्षोभ की वजह से आठ और नौ मार्च को उत्तर-पूर्व बिहार और दक्षिण-पूर्व बिहार के जिलों में कुछ एक जगहों पर हल्की बारिश की आशंका है.
पछुआ हवा से मौसम शुष्क
पूर्वी बिहार में खासतौर पर आठ मार्च को किशनगंज, कटिहार, पूर्णिया, भागलपुर, बांका और जमुई में ठनका गिरने की संभावना है, जिससे तापमान में गिरावट आएगी. आईएमडी ने इसको लेकर चेतावनी भी जारी की है. इधर राज्य में तेज गति से पछुआ हवा चलने से बुधवार को उच्चतम तापमान में दो से चार डिग्री सेल्सियस की कमी दर्ज की गयी है. मंगलवार तक राज्य में अधिकतर जगहों पर उच्चतम तापमान 30 डिग्री से ऊपर चल रहा था. बुधवार को केवल छपरा में 30 डिग्री सेल्सियस से अधिक उच्चतम तापमान है. शेष बिहार में उच्चतम तापमान 30 डिग्री से नीचे पहुंच गया है.
तापमान में बदलाव
अगले 24 घंटे के भीतर न्यूनतम तापमान में तीन डिग्री की वृद्धि होने की संभावना जतायी गयी है, जबकि दिन के तापमान में मामूली गिरावट आ सकती है. बुधवार को अनुमंडल क्षेत्र सहित जिले में अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. कृषि विज्ञान केन्द्र के वैज्ञानिक विपुल कुमार मंडल के अनुसार, तेज गति से पछुआ हवा चलेगी, जिससे मौसम शुष्क रहेगा और आसमान साफ बना रहेगा. मौसम में लगातार हो रहे बदलाव का असर लोगों की सेहत पर भी पड़ रहा है. कृषि वैज्ञानिक ने बताया कि तापमान में उतार-चढ़ाव के कारण लोग मौसमी बीमारियों की चपेट में आने लगे हैं.
Also Read: Bihar Airport: बिहार में होंगे 15 एयरपोर्ट, हवाई अड्डा बनाने पर खर्च किए जाएंगे 11,500 करोड़ रुपए