प्रतिनिधि, कटरा प्रखंड के विष्णुपुर स्थित कबीर कुट्टी परिसर में दो दिवसीय संत कबीर वाणी सत्संग आयोजन किया गया. अध्यक्षता पूर्व मुखिया बैद्यनाथ दास ने की. महात्मा रामस्वरूप साहेब ने कहा कि कबीर साहेब एक समाज सुधारक ही संत भी थे. उन्होंने मानव में मानवीय गुणों का समावेश कर समाज को कर्मवाद का संदेश देकर सच्चा ज्ञान देने का काम किया. प्रेम का संदेश देते हुए कहा कि “ढाई आखर प्रेम का, पढ़े सो पंडित होय़ ” समरस समाज की कल्पना कर समाज को एक सूत्र में पिरोने का काम किया. समाज में व्याप्त कुरीतियों को दूर कर लोगों को सत्य के मार्ग पर चलने को कहा. लक्षमीनिया दासी द्वारा प्रस्तुत भजन ने उपस्थित लोगों को भावविभोर कर दिया. पतनुका निवासी संत कुलदीप साहेब ने कहा कि हमलोगों को सद्गुरु के बताये मार्ग पर चलने की जरूरत है. कार्यक्रम का संचालन सद्गुरु कबीर विचार मंच के अध्यक्ष रघुवीर दास ने किया. कार्यक्रम को महात्मा रीतलाल साहेब, प्रमोद दास, पूर्व मुखिया रुदल दास, दानी दास, ध्यानी दास, संजय दास, पवन दास, नवल दास, विजय राय, गंगा दास, संजीवन दास, दीपक दास, राकेश दास, भोगेंद्र दास, सुशील दास, महेश दास, विपिन दास, शंकर दास, किशोर झा, विजय दास, सीमेंद्र दास, मुनिद्र दास, सहदेव दास, शिवजी दास, हरी दास, नंदु दास सहित अन्य लोगों ने संबोधित किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

