प्रतिनिधि, मीनापुर सिवाइपट्टी थाना क्षेत्र के घोसौत वार्ड नंबर-11 में ससुराल आये युवक का फंदे से लटका शव बरामद किया गया़ पांच माह पहले उसकी शादी हुई थी. घटना की सूचना मिलते ही लोगों की भीड़ जुट गयी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया. एफएसएल की टीम भी घटनास्थल से साक्ष्य इकट्ठा किया. वहीं युवक के पिता ने बेटे की पत्नी और उसके सास-ससुर पर हत्या का आरोप लगाया है़ बताया गया कि युवक (मृतक) सीतामढ़ी जिले के डुमरा थाना क्षेत्र के विशनपुर गांव का निवासी रूपेश कुमार (25) था. बुधवार की सुबह ससुराल में धरण से गमछे के फंदे उसका शव लटका मिला. उसकी पांच माह पहले घोसौत वार्ड नंबर-11 निवासी राम एकबाल प्रसाद की पुत्री रिंकी कुमारी के साथ शादी हुई थी. उसकी पत्नी गर्भवती है. बताया गया कि शादी के कुछ माह के बाद घर में अनबन होने के कारण रूपेश पत्नी को लेकर दूसरे प्रदेश चला गया. 11 दिसंबर को पत्नी के साथ सीधे ससुराल पहुंचा. वहीं पर रह कर मजदूरी करता था. मंगलवार की रात फोन पर उसने अपनी मां से बात की थी, जिसमें बकझक होने की बात कही गयी. शादी के बाद रूपेश ने पत्नी का एपेंडिक्स का ऑपरेशन करवाया था, जिसका कर्ज चुकाने के लिए अपनी बाइक बेच दी थी. घटना के बाद युवक के परिजन भी घोसौत पहुंच चुके है़ं थानाध्यक्ष त्रिपुरारी कुमार राय ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया गया है. मामला हत्या का है या आत्महत्या का, यह पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही पता चल सकेगा. प्राथमिकी के लिए युवक के पिता ने थाने में आवेदन दिया है, जिसमें बेटे की पत्नी व सास-ससुर पर हत्या का आरोप लगाया है़ उसके आधार पर कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

