Bihar Weather Alert: बिहार में अगले 48 घंटे के अंदर आपको मौसमी उथल-पुथल की घटनाएं देखने को मिलेगी. आइएमडी पटना के अनुसार दक्षिण, पश्चिमी एवं बिहार के अन्य हिस्सों में भी बुधवार को 40-50 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से हवा और वज्रपात की आशंका है. इस क्षेत्र के कुछ एक जगहों पर भी बारिश का भी पूर्वानुमान है. बिहार में कमोबेश इस तरह की मौसमी दशाएं 24 मई तक जारी रहने का पूर्वानुमान जारी किया गया है. आइएमडी के अनुसार राज्य से गुजर रही एक ट्रफ लाइन और दूसरी मौसमी उथल-पुथल की वजह से बिहार में आंधी-पानी की घटनाएं हो रही हैं.
राज्य भर में जबरदस्त आंधी-पानी की संभावना
इधर पिछले 36 घंटे में राज्य भर में जबरदस्त आंधी-पानी की मौसमी घटनाएं देखी गयी हैं. अररिया,सुपौल, मधेपुरा,पूर्णिया,खगड़िया, दरभंगा, पश्चिमी चंपारण आदि जिलों में भारी से मध्यम स्तर तक की बारिश दर्ज की गयी है. राज्य में मई माह में अब तक 91 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है. बारिश की यह मात्रा सामान्य से 63 प्रतिशत अधिक है. बुधवार को राज्य में सबसे अधिक तापमान डेहरी में 41 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.
बारिश के बाद गर्मी से राहत
दरभंगा में मंगलवार की अहले सुबह थोड़ी बारिश होने से लोगों को गर्मी से काफी हद तक राहत मिली. इसके साथ ही खेतों में नमी आने से किसान धान के बिचड़े गिरा सकते हैं. किसान जाहिद हुसैन का कहना है कि मूंग व आम की फसल के लिए यह बारिश उपयुक्त है. आम की फसल पर लगे कीटाणु पानी में साफ हो गये हैं. वहीं किसान संजय सरोज ने बताया कि खेतों में हल्की नमी धान के बिचड़े तैयार करने के लिए उपयुक्त है.
Also Read: मुजफ्फरपुर और दरभंगा से दिल्ली के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन, राजधानी जाने के लिए मिल रहा कंफर्म टिकट