28.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मुजफ्फरपुर और दरभंगा से दिल्ली के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन, राजधानी जाने के लिए मिल रहा कंफर्म टिकट

Train News: बिहार से दिल्ली जाने वाली ट्रेनों में भीड़ बढ़ गई है, जिससे यात्रियों को वेटिंग और जनरल बोगी में धक्के खाने की स्थिति बन रही है. जिसे देखते हुए रेलवे ने स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है. अगर आप दिल्ली जाने के लिए सोंच रहे है तो इस ट्रेन में कंफर्म टिकट मिल रहा है.

Train News: मुजफ्फरपुर से आनंद विहार और दरभंगा से दिल्ली के लिए एक-एक जोड़ी समर स्पेशल ट्रेन चलेगी. यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रेलवे की ओर से यह निर्णय लिया गया है, जिसके तहत गाड़ी संख्या 05219-05220 मुजफ्फरपुर-आनंद विहार-मुजफ्फरपुर स्पेशल हाजीपुर-पाटलिपुत्र -डीडीयू-प्रयागराज के रास्ते चलेगी.

प्रत्येक शनिवार को मुजफ्फरपुर से चलेगी

गाड़ी संख्या 05219 मुजफ्फरपुर-आनंद विहार स्पेशल 24 मई से 19 जुलाई तक प्रत्येक शनिवार को मुजफ्फरपुर से 13.30 बजे खुलकर 14.30 बजे हाजीपुर, 15.40 बजे पाटलिपुत्र, 19.15 बजे डीडीयू रुकते हुए अगले दिन 10.00 बजे आनंद विहार पहुंचेगी. वापसी में, गाड़ी संख्या 05220 आनंद विहार-मुजफ्फरपुर स्पेशल 25 मई से 20 जुलाई तक प्रत्येक रविवार को आनंद विहार से 12.00 बजे खुलकर अगले दिन 02.50 बजे डीडीयू, 06.45 बजे पाटलिपुत्र, 07.40 बजे हाजीपुर सहित अन्य स्टेशनों पर रुकते हुए 09.45 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी.

सप्ताह में दो दिन दरभंगा से दिल्ली स्पेशल

गाड़ी संख्या 04072-04071 दिल्ली-दरभंगा-दिल्ली स्पेशल, समस्तीपुर-हाजीपुर-बलिया-गाजीपुर-वाराणसी-लखनऊ के रास्ते चलेगी. गाड़ी संख्या 04072 दिल्ली-दरभंगा स्पेशल 19 मई से 10 जुलाई तक प्रत्येक सोमवार व गुरुवार को दिल्ली से 11.00 बजे खुलकर विभिन्न स्टेशनों पर रुकते हुए अगले दिन 08.40 बजे हाजीपुर, 09.40 बजे मुजफ्फरपुर, 11.10 बजे समस्तीपुर रुकते हुए 13.30 बजे दरभंगा पहुंचेगी. वापसी में, गाड़ी संख्या 04071 दरभंगा-दिल्ली स्पेशल 20 मई से 11 जुलाई तक प्रत्येक मंगलवार व शुक्रवार को दरभंगा से 15.00 बजे खुलकर 16.30 बजे समस्तीपुर, 18.30 मुजफ्फरपुर, 19.25 बजे हाजीपुर सहित अन्य स्टेशनों पर रुकते हुए अगले दिन 18.50 बजे दिल्ली पहुंचेगी.

Also Raed: Bihar Crime: बेटी से शादी नहीं करवायी तो सनकी आशिक ने पिता को उतारा मौत के घाट, फिर खुद ही पहुंचा थाने

Radheshyam Kushwaha
Radheshyam Kushwaha
Journalist with more than 08 years of experience in Print & Digital.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel