Tej Pratap Yadav: बिहार की राजनीति में हमेशा कुछ अलग करने के लिए मशहूर तेजप्रताप यादव एक बार फिर सुर्खियों में हैं. लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और पूर्व मंत्री तेजप्रताप इस बार किसी बयान या विवाद को लेकर नहीं, बल्कि अपने अनोखे रैंप वॉक वीडियो से चर्चा के केंद्र में हैं.
हाल ही में उनकी नई सोशल मीडिया टीम ने एक वीडियो साझा किया है, जिसमें तेजप्रताप धोती-कुर्ता पहने देसी अंदाज में रैंप वॉक करते नजर आ रहे हैं. यह वीडियो कुछ ही घंटों में वायरल हो गया और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर यूजर्स के कमेंट्स की बाढ़ आ गई.
अलग-अलग अंदाज में नजर आते हैं तेजप्रताप
यह पहली बार नहीं है जब तेजप्रताप अपने अलग अंदाज से लोगों का ध्यान खींच रहे हों. कभी वे भगवान कृष्ण का रूप धारण कर बांसुरी बजाते दिखे हैं, तो कभी शिवभक्त बनकर जलाभिषेक करते नजर आए हैं. उनके स्टाइल में नाटकीयता और प्रयोगधर्मिता दोनों झलकती हैं. एक बार तो उन्होंने राजनीतिक कार्यक्रम के मंच पर पुलिसकर्मियों को नचाकर सबको चौंका दिया था.
अपने बयानों से चर्चा में बने रहते हैं तेजप्रताप
तेजप्रताप का यह अंदाज़ सोशल मीडिया तक सीमित नहीं है. वे अपने बयानों से भी अक्सर राजनीतिक माहौल गरमा देते हैं. अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले उन्होंने यह कहकर विवाद खड़ा किया था कि “भगवान राम 22 जनवरी को अयोध्या नहीं आएंगे.” मंत्री रहते हुए वे कई बार साइकिल से मंत्रालय पहुंचे, ताकि सादगी का संदेश दे सकें. उनके करीबी बताते हैं कि तेजप्रताप अक्सर अपने सपनों और देवताओं से “संवाद” की बातें करते हैं.
जनशक्ति जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं तेजप्रताप
इसी बीच तेजप्रताप ने अपनी नई राजनीतिक पार्टी ‘जनशक्ति जनता दल’ का ऐलान कर बिहार की सियासत में नई हलचल मचा दी है. आरजेडी से अलग होने के बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर इसका पोस्टर जारी करते हुए खुद को राष्ट्रीय अध्यक्ष घोषित किया है. पार्टी का चुनाव चिन्ह ब्लैकबोर्ड रखा गया है, जबकि नारा है. “सामाजिक न्याय, सामाजिक हक और संपूर्ण बदलाव.”
Also Read: फ्लाइट में कैप्टन रूडी के अंदाज पर फिदा हुए शिवराज, बोले- राजीव जी, आज आपने दिल जीत लिया

