Voter Adhikar Yatra: कांग्रेस नेता राहुल गांधी और राजद नेता तेजस्वी यादव के नेतृत्व में बिहार में ‘मतदाता अधिकार यात्रा’ की शुरुआत आज 17 अगस्त से हो रही है. इस यात्रा का आगाज सासाराम से होगा, जिसमें राहुल गांधी के साथ तेजस्वी यादव और महागठबंधन के अन्य दिग्गज नेता शामिल रहेंगे. यह यात्रा 16 दिनों तक चलेगी और करीब 1300 किलोमीटर की दूरी तय करते हुए राज्य के 20 से ज्यादा जिलों से होकर गुजरेगी. समापन 1 सितंबर को पटना के गांधी मैदान में महागठबंधन की विशाल रैली के साथ होगा. यात्रा के दौरान विभिन्न स्थानों पर जनसभाएं भी की जाएंगी.
कार्यक्रम का समय इस प्रकार है:
- सुबह 10:30 बजे: राहुल गांधी विशेष विमान से गया पहुँचेंगे.
- सुबह 11:05 बजे: गया से हेलीकॉप्टर द्वारा सासाराम के एसपी जैन कॉलेज पहुँचेंगे.
- दोपहर 12:00 से 2:00 बजे तक: सासाराम से सुवारा तक फ्लैग ऑफ और संबोधन होगा.
- शाम 4:30 बजे: देहरी-ऑन-सोन के आंबेडकर चौक से यात्रा की विधिवत शुरुआत होगी, जहाँ राहुल गांधी और अन्य नेता खुली गाड़ी में शामिल होंगे.
- शाम 7:30 बजे: यात्रा रोहतास होते हुए औरंगाबाद के रमेश चौक पहुँचेगी, जहाँ नेताओं का संबोधन निर्धारित है.
- रात्रि विश्राम: सभी नेता बंभनडीह स्पोर्ट्स ग्राउंड में ठहरेंगे.
राहुल गांधी ने जारी किया वीडियो
इससे पहले भी राहुल गांधी ने एक अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट से एक पोस्ट किया था, जिसमें लिखा, “16 दिन, 20+ ज़िले, 1,300+ कि.मी. हम वोटर अधिकार यात्रा लेकर जनता के बीच आ रहे हैं. यह सबसे बुनियादी लोकतांत्रिक अधिकार- ‘एक व्यक्ति, एक वोट’ की रक्षा की लड़ाई है. संविधान को बचाने के लिए बिहार में हमारे साथ जुड़िए.”
तेजस्वी यादव ने जारी किया कैंपेन सॉंग
तेजस्वी ने इस यात्रा को बताया आंदोलन
इसके बाद तेजस्वी यादव ने एक और वीडियो शेयर करते हुए उसके कैप्शन में लिखा, “ये लड़ाई अब सिर्फ़ चुनाव की नहीं बल्कि अब बिहार और बिहारियों के सम्मान, स्वाभिमान, अधिकार और लोकतंत्र को बचाने की लड़ाई बन चुकी है. “वोटर अधिकार यात्रा” का यह आंदोलन जन जन का जयघोष बन गया है! इस आंदोलन में सिर्फ़ बिहार के 14 करोड़ बिहारवासी ही नहीं बल्कि देश की 140 करोड़ न्यायप्रिय जनता भावनात्मक रूप से हमारे आपके साथ जुड़ेगी और चलेगी.”

