21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Sonu Sood Help: 12 साल पहले पिता की मृत्यु, पढ़ाई छोड़ किया काम, अब सोनू सूद दोनों भाइयों के लिए बने मसीहा

Sonu Sood Help: सोनू सूद ने एक बार फिर साबित किया है कि वे गरीबों और असहाय लोगों के लिए मसीहा हैं. अबकि बार उन्होंने दो गरीब भाइयों की पढ़ाई का जिम्मा उठाया है, जिनकी पढ़ाई पैसों की वजह से छूट गयी थी. बच्चों के पिता की मृत्यु 12 साल पहले ही हो चुकी है. पढे़ं पूरी खबर…

Sonu Sood Help: बॉलीवुड स्टार और गरीब-असहाय लोगों का मसीहा कहे जाने वाले सोनू सूद एक बार फिर अपनी दरियादिली की वजह से चर्चा में हैं. इस बार उन्होंने बिहार के दरभंगा के रहने वाले दो सगे भाइयों की मदद करने का ऐलान किया है, जिनकी उम्र महज 5-7 साल है. गरीबी की वजह से बड़े भाई को पढ़ाई छोड़नी पड़ी, लेकिन उसने अपने छोटे भाई को पढ़ाने की ठानी है. बीते दिनों सोशल मीडिया पर दोनों का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें दोनों एक साइकिल से कहीं जाता दिख रहा है. इसके बाद जब एक चैनल के रिपोर्टर ने उससे बात की तो पता चला कि वह समय का सताया हुआ है. अब सोनू सूद ने दोनों को पढ़ाने का फैसला किया है. उन्होंने ने इस बात का भी ऐलान कर दिया है कि सोमवार से दोनों भाई स्कूल जाएंगे. बताते चलें कि वायरल हो रहे बच्चे के माता-पिता दोनों नहीं हैं. पिता की 12 साल पहले मौत हो चुकी है और मां मुंबई में रहकर घर का काम करती हैं. 

पढ़ने का मन तो है, लेकिन कमाने वाला कोई नहीं

बता दें, सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म एक्स पर विवेक मुस्कान पंडित नाम के एक यूट्यूबर ने एक वीडियो शेयर किया जिसमें दो बच्चे साइकिल पर सवार दिख रहे हैं. जब यूट्यूबर ने पूछा पढ़ाई करते हो? तो इसपर युवक ने कहा कि पढ़ाई नहीं करते हैं, काम करते हैं. माता-पिता नहीं हैं. दोनों भाई है. बड़ा भाई बताता है कि पढ़ाई का मन तो करता है, लेकिन क्या करें कोई कमाने वाला नहीं है. साइकिल का काम सीख चुका हूं. बच्चा कहता है कि पैसे की तंगी की वजह से मैंने पढ़ाई छोड़ दी, लेकिन अपने छोटे भाई को पैसे की वजह से पढ़ाई नहीं छोड़ने दूंगा. उसे पढ़ाऊंगा. यह वीडियो दरभंगा जिले के बेनीपुर का बताया जा रहा है. वीडियो 79वें स्वतंत्रता दिवस के एक दिन पहले यानी 14 अगस्त का बताया जा रहा है. वीडियो भावुक कर देने वाला है. 

सोनू सूद ने बढ़ाया मदद का हाथ

अब वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद सोनू सूद ने इन बच्चों की मदद करने का फैसला किया है. सोनू सूद ने वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, “सोमवार से दोनों भाई स्कूल जाएँगे. नम्बर भेज रहाँ हूँ. बसता बांध लो.” 

ALSO READ: Voter List: दो वोटर ID मामले में मुजफ्फरपुर मेयर को नोटिस, 72 घंटे के भीतर जवाब देने को कहा

Aniket Kumar
Aniket Kumar
अनिकेत बीते 4 सालों से पत्रकारिता में सक्रिय हैं. राजस्थान पत्रिका और न्यूजट्रैक जैसे मीडिया संस्थान के साथ काम करने का अनुभव. हाईपरलोकल और राजनीति की खबरों से अधिक जुड़ाव. वर्तमान में प्रभात खबर की डिजिटल टीम के साथ कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel