21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Voter List: दो वोटर ID मामले में मुजफ्फरपुर मेयर को नोटिस, 72 घंटे के भीतर जवाब देने को कहा

Voter List: दो वोटर आईडी मामले में चुनाव आयोग की तरफ से मुजफ्फरपुर मेयर निर्मला देवी और उनके दो देवरों को नोटिस भेज कर जवाब मांगा गया है. आरोप है कि इन लोगों के खिलाफ दो अलग-अलग मतदान केंद्रों पर नाम दर्ज हैं. पढे़ं पूरी खबर…

Voter List: एसआईआर को लेकर देश में माहौल गर्म है. इसी बीच बिहार में दो वोटर कार्ड के मामले ने भी तूल पकड़ लिया है. मुजफ्फरपुर नगर निगम की मेयर निर्मला साहू व उनके दो देवर दिलीप कुमार व मनोज कुमार के नाम दो बूथों की वोटर लिस्ट में होने के मामले ने भी जमकर सुर्खियां बटोरी हैं.  

16 अगस्त तक अपना पक्ष रखने को कहा

मामला सामने आने के बाद 94-मुजफ्फरपुर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी ने महापौर व उनके दोनों देवर को नोटिस भेजा है. नोटिस के जरिए कहा गया है कि पहली जुलाई 2025 को प्रकाशित प्रारूप निर्वाचक सूची में 94-मुजफ्फरपुर विधानसभा क्षेत्र के दो अलग-अलग मतदान केंद्रों पर आपका नाम दर्ज है. नोटिस के माध्यम से महापौर निर्मला देवी को 16 अगस्त शाम पांच बजे तक अपना पक्ष रखने के लिए कहा गया है. 

Whatsapp Image 2025 08 14 At 10.40.47 Am
Voter list: दो वोटर id मामले में मुजफ्फरपुर मेयर को नोटिस, 72 घंटे के भीतर जवाब देने को कहा 3

नोटिस में और क्या बताया गया?

नोटिस में मामले की जानकारी देते हुए बताया गया है कि उनका नाम विशेष गहन पुनरीक्षण, 2025 के दौरान प्रकाशित निर्वाचक सूची में बूथ नंबर 153 क्रमांक संख्या 664 ईपिक नंबर आरईएम 1251917 व बूथ नंबर 257 क्रमांक संख्या 618 ईपिक नंबर जी 581835164 है. साथ ही वोटर लिस्ट रिवीजन में भी दो जगह उनका नाम पाया गया है. 

महापौर के दो देवरों को भी नोटिस जारी

इसके साथ ही उनके देवर मनोज कुमार को भी नोटिस भेजा गया है, जिनका नाम विशेष गहन पुनरीक्षण, 2025 के दौरान प्रकाशित प्रारूप निर्वाचक सूची में बूथ नं.-153 क्र.सं.-666 ईपिक नं.-आरईएम 1251891 एवं बूथ नं.-257 क्र.सं.-620 ईपिक नं.-जी 580852996 पर अंकित है. इसके अलावा केदारनाथ रोड निवासी दिलीप कुमार को भी नोटिस देकर अपना पक्ष 16 अगस्त को शाम पांच बजे तक निश्चित रूप से रखने को कहा गया है.

ALSO READ: Jeevika Salary: जीविका कर्मियों पर मेहरबान नीतीश सरकार! वेतन दोगुना करने का फैसला

Aniket Kumar
Aniket Kumar
अनिकेत बीते 4 सालों से पत्रकारिता में सक्रिय हैं. राजस्थान पत्रिका और न्यूजट्रैक जैसे मीडिया संस्थान के साथ काम करने का अनुभव. हाईपरलोकल और राजनीति की खबरों से अधिक जुड़ाव. वर्तमान में प्रभात खबर की डिजिटल टीम के साथ कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel