Voter Adhikar Yatra: बिहार के सासाराम से आज राहुल गांधी के नेतृत्व में वोटर अधिकार यात्रा शुरू की गयी है. यह यात्रा 16 दिनों में पूरी होगी. इस यात्रा को लेकर बिहार भाजपा अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कड़ा हमला बोला और इसे “पंक्चर टायर” बताया, जिसमें जनता का समर्थन नहीं है. उन्होंने कहा, “राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की ‘वोटर अधिकार यात्रा’ का टायर पहले ही पंक्चर हो चुका है. इस पर सुप्रीम कोर्ट खुद निगरानी कर रहा है. जो लोग सुप्रीम कोर्ट पर भरोसा नहीं करते, उनके साथ देश की जनता खड़ी नहीं होती. जो लोग संवैधानिक संस्थाओं पर विश्वास नहीं करते, बिहार की जनता जानती है कि चुनाव आयोग उन्हें कैसे न्याय देगा.”
ये है यात्रा का उद्देश्य
बता दें, महागठबंधन की तरफ से शुरू की जा रही इस यात्रा का उद्देश्य मतदाता अधिकारों के प्रति जागरूकता फैलाना और मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) में कथित गड़बड़ियों का विरोध करना है. यह 16 दिवसीय यात्रा 1,300 किलोमीटर की दूरी तय करेगी, जिसमें तीन दिन का ब्रेक लिया जाएगा.
लालू यादव ने भी दी प्रतिक्रिया
राजद सुप्रीमो लालू यादव ने इस यात्रा को लेकर कहा, “वोट का अधिकार है और हम लोकतंत्र को मिटने नहीं देंगे. लोकतंत्र को बचाने के लिए हमलोगों ने बहुत सारी कुर्बानियां दी हैं. आगे भी करते रहेंगे, मिटने नहीं देंगे.”
अशोक चौधरी ने राहुल गांधी पर कसा तंज
जदयू नेता व बिहार सरकार में मंत्री अशोक चौधरी ने भी इस यात्रा को लेकर प्रतिक्रिया दी है. अशोक चौधरी ने तंज कसते हुए कहा, “राहुल गांधी को नीतीश कुमार का आभार व्यक्त करना चाहिए, क्योंकि जो सड़कें कभी बेहद खराब स्थिति में थीं, अब इतनी चिकनी हो गई हैं कि वे यात्रा निकाल पा रहे हैं. इतनी बड़ी यात्रा नीतीश कुमार की सड़कों की वजह से संभव हो रही है.”
ALSO READ: Voter Adhikar Yatra की शुरुआत आखिर सासाराम से ही क्यों? क्या है राहुल-तेजस्वी का सुपरप्लान

