पटना. वीआइपी के प्रदेश प्रवक्ता और जिला पार्षद राजेश सहनी, बिट्टू पासवान और पूर्व मुखिया सह वीआइपी के नेता राजेश प्रजापति शनिवार को समर्थकों के साथ भाजपा में शामिल हो गये. भाजपा प्रदेश कार्यालय में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिलीप जायसवाल ने इन सभी लोगों को पार्टी की सदस्यता दिलायी और भाजपा में स्वागत किया. भाजपा अध्यक्ष डॉ जायसवाल ने कहा कि भाजपा एक परिवार है और आप सभी आज से इस परिवार के सदस्य हो गये हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

