Bihar Politics: मुकेश सहनी की पार्टी विकासशील इंसान पार्टी (VIP) के राष्ट्रीय प्रवक्ता देव ज्योति ने बिहार सरकार में मंत्री नीरज कुमार बबलू के बयान पर कड़ा पलटवार किया है. उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि मंत्री जी खुद क्या बोलते हैं, इसका कोई ठिकाना नहीं है. उनका यह बयान जनता को भटकाने और असली मुद्दों से ध्यान हटाने का प्रयास है.
देव ज्योति ने आरोप लगाया कि BJP का एक ही एजेंडा है – हिंदू-मुस्लिम मुद्दे को तूल देना और इससे जनता को भ्रमित करना. उन्होंने कहा कि जब विधानसभा में बजट सत्र चल रहा है, तब जनता के असली मुद्दों को अनसुना कर इस तरह की बयानबाजी की जा रही है. उन्होंने यह भी कहा कि जब चुनाव नजदीक होता है, तो इस तरह के बयान देकर माहौल को बिगाड़ने की कोशिश की जाती है.
BJP की पुरानी रणनीति: देव ज्योति
VIP प्रवक्ता ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि यह उनकी पुरानी आदत है कि असली समस्याओं से मुंह मोड़कर धार्मिक ध्रुवीकरण का सहारा लिया जाए. उन्होंने कहा कि बिहार में बेरोजगारी, शिक्षा, स्वास्थ्य और बुनियादी सुविधाओं को लेकर गंभीर समस्याएं हैं, लेकिन इन पर BJP के नेता कभी बात नहीं करते.
उन्होंने वक्फ संशोधन विधेयक का जिक्र करते हुए कहा कि सरकार पहले ही मुसलमानों की संपत्तियों पर नजर गड़ाए हुए है और अब हिंदू-मुस्लिम विवाद को बढ़ावा देकर प्रदेश का माहौल खराब करना चाहती है. उन्होंने जोर देकर कहा कि बिहार में सभी धर्मों के लोग एक साथ मिल-जुलकर रहते हैं और BJP की इस तरह की राजनीति यहां नहीं चलने वाली है.
जनता सब समझ रही है
देव ज्योति ने कहा कि बिहार की जनता अब जागरूक हो चुकी है और इन राजनीतिक हथकंडों को भली-भांति समझ रही है. उन्होंने कहा कि बीजेपी के नेता जितनी भी साजिश कर लें, लेकिन बिहार में सद्भाव और भाईचारे को बिगाड़ने की कोशिशें नाकाम होंगी. उन्होंने सभी लोगों से अपील की कि वे इस तरह की राजनीति से सावधान रहें और असली मुद्दों पर ध्यान दें.
ये भी पढ़े: हनी सिंह के गाने को लेकर बढ़ा विवाद, नीतू चंद्रा की याचिका पर पटना हाईकोर्ट में इस दिन होगी सुनवाई
विकास और रोजगार पर होनी चाहिए बात
देव ज्योति ने कहा कि बिहार को धर्म और जाति की राजनीति से बाहर निकालकर विकास और रोजगार पर ध्यान देने की जरूरत है. उन्होंने सवाल उठाया कि बिहार में निवेश और युवाओं के रोजगार पर चर्चा क्यों नहीं होती? उन्होंने BJP नेताओं को नसीहत दी कि वे जनता को गुमराह करने की बजाय राज्य के विकास के लिए काम करें.