प्रयागराज महाकुंभ मेला जाने के लिए इन दिनों श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है. नयी दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ मचने के बाद बिहार के रेलवे स्टेशन हाई अलर्ट पर हैं. भागलपुर से दिल्ली के आनंद विहार जाने वाली विक्रमशिला एक्सप्रेस पर यात्रियों की भीड़ बेकाबू हो रही है. जिसके कारण इस ट्रेन को आए दिन कैंसिल करना पड़ रहा है. 18 और 19 फरवरी को भी भागलपुर से खुलने वाली विक्रमशिला एक्सप्रेस को रद्द कर दिया है.
भागलपुर से खुलने वाली विक्रमशिला कैंसिल
भागलपुर जंक्शन पर इन दिनों यात्रियों की भीड़ उमड़ रही है. दिल्ली में मचे भगदड़ के बाद अगले दिन रविवार को पहले विक्रमशिला एक्सप्रेस को भागलपुर में रद्द कर दिया गया. अगले दिन सोमवार को इस ट्रेन के लिए स्टेशन पर विशेष तैयारी की गयी. समय से पहले ट्रेन को प्लेटफॉर्म पर खड़ा किया गया. वहीं सोमवार को ही घोषणा कर दी गयी कि भागलपुर से खुलने वाली विक्रमशिला एक्सप्रेस मंगलवार और बुधवार यानी 18 और 19 फरवरी के लिए रद्द कर दी गयी है. दोनों दिन ये ट्रेन भागलपुर से नहीं चलेगी.
ALSO READ: महाकुंभ स्नान करके पटना लौट रही महिला की ट्रेन में मौत, भीड़ के बीच दम घुटने से निकल गए प्राण
रविवार को भी कैंसिल करने की थी मजबूरी
बता दें कि रविवार को विक्रमशिला कैंसिल की गयी तो सोमवार को इस ट्रेन में अनुमान से अधिक यात्री यात्रा करने पहुंचे. बड़ी संख्या में यात्रियों का जुटान भागलपुर जंक्शन पर हो गया. इनमें आधे यात्री प्रयागराज जाने वाले थे जबकि बड़ी संख्या में दिल्ली जाने वाले यात्री भी शामिल थे. भीड़ को व्यवस्थित करने के लिए रेलवे सुरक्षा बल को काफी मशक्कत करनी पड़ी. वहीं भगदड़ की आशंका को लेकर बैरिकेडिंग भी की गयी थी.
भागलपुर जंक्शन पर उमड़ रही भीड़
बता दें कि भागलपुर जंक्शन पर यात्रियों की भीड़ उन ट्रेनों में अधिक उमड़ रही है जो ट्रेनें यूपी होकर जाती हैं. नियमित चलने वाली ट्रेनों में भी भीड़ उमड़ रही है. जबकि पटना तक जाने वाली ट्रेनों में भी अब भीड़ दिख रही है. यात्रा ब्रेक करके लोग प्रयागराज जा रहे हैं.