बिहार से प्रयागराज जाने वाली ट्रेनें इन दिनों खचाखच भरी हुई हैं. पटना जंक्शन पर भीड़ सोमवार को भी बेकाबू दिखी. बिहार सरकार की ओर से लोगों को अपील की गयी है कि वो फिलहाल कुछ दिनों के लिए महाकुंभ जाने का प्रोग्राम कैंसिल कर दें. ट्रेनों का कोना-कोना भरा हुआ दिखता है. अंदर प्रवेश करने के बाद लोग बेहोश हो रहे हैं. जबकि पटना के दानापुर की एक महिला की मौत ट्रेन के अंदर दम घुटने से हो गयी. मृतका महाकुंभ स्नान करके अपने घर लौट रही थी.
दानापुर की महिला यात्री की मौत
पटना के दानापुर की रहने वाली एक महिला की मौत ट्रेन के अंदर हो गयी. मृतका दानापुर थाना के बीबीगंज ताड़ी गोदाम निवासी दारोगा पंडित की 69 वर्षीय पत्नी उर्मिला देवी है जो महाकुंभ स्नान करके प्रयागराज से वापस अपने घर लौट रही थी. मृतका के पति ने बताया कि उनकी पत्नी 13 फरवरी को अपनी बेटी नीलम और दामाद रंजीत के साथ महाकुंभ स्नान करने गयी थी. सोमवार को ट्रेन में दम घुटने से उसकी मौत हो गयी.
ALSO READ: बिहार के भोजपुर में अपराधियों का तांडव, प्रॉपर्टी डीलर को किया गोलियों से छलनी
प्रयागराज पूरी तरह पैक, सात एंट्री गेट बंद
बता दें कि महाकुंभ अब समापन की ओर है और तमाम अमृत स्नान संपन्न हो गये हैं. लेकिन जैसे-जैसे महाकुंभ संपन्न होने की ओर बढ़ रहा है. श्रद्धालुओं का हुजूम और बढ़ता जा रहा है. करोड़ों लोगों का जमावड़ा प्रयागराज में है. महाकुंभ में पवित्र स्नान करने वालों की भीड़ अधिक होने पर प्रयागराज के सभी सात एंट्री प्वाइंट जाम हैं. लाखों लोग प्रमुख मार्गों पर फंसे हुए हैं. जबकि ट्रेनों में हुजूम उमड़ रहा है.
बिहार के रेलवे स्टेशनों पर अलर्ट
दिल्ली रेलवे स्टेशन पर पिछले दिनों भगदड़ मच गयी जिसमें कई लोगों की मौत हो गयी. दिल्ली भगदड़ के बाद बिहार के रेलवे स्टेशनों को भी हाई अलर्ट पर रखा गया है. बिहार में रेलवे स्टेशनों पर विशेष तैयारी की गयी है. वहीं यात्रियों की बेकाबू भीड़ पर लगाम लगाने में रेलवे के भी पसीने छूट रहे हैं.