Video: नवादा से एक चौकाने वाली खबर आ रही है, जहां पर एसएफसी गोदाम से करीब 16 लाख रुपए का अनाज गायब हो गया है. इस घटना की जानकारी 22 अक्टूबर दिन बुधवार की सुबह हुई. गोदाम प्रबंधक निर्मल कुमार ने बताया कि जब वे पहुंचे, तो देखा कि शटर का ताला गायब था और अनाज के बोरे गोदाम के बाहर तक घसीटे गए थे. ट्रक के टायर के निशान भी पाए गए, जिससे यह अंदेशा लगाया जा रहा है कि चोरों ने तीन ट्रकों में भरकर अनाज की चोरी की है. अब बिहार पुलिस ट्रक के टायर के निशान देखकर चोरों तक पहुंचने में जुट गयी है.
गोदाम से कैसे गायब हो गया 16 लाख का अनाज
घटना की सूचना मिलते ही गोविंदपुर थाना प्रभारी विजय कुमार, अपर थानाध्यक्ष एवं एएसआई रामबली प्रसाद पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और पूरे घटनास्थल का मुआयना किया. जांच के दौरान गोदाम के शटर को तोड़ने के निशान स्पष्ट रूप से दिखाई दिए. गोदाम मैनेजर निर्मल कुमार ने बताया कि चोरों ने गोदाम से कुल 1142 बोरी गेहूं और 200 बोरी चावल की चोरी की है. प्रत्येक ट्रक में लगभग 400 बोरी अनाज लादा जा सकता है, इस हिसाब से चोरों ने तीन ट्रकों में माल भरकर फरार हो गए. चोरी हुए अनाज की अनुमानित कीमत लगभग 16 लाख रुपए बताई गई है.
अज्ञात चोरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज
घटना की सूचना मिलते ही प्रखंड के कई डीलर और स्थानीय ग्रामीण भी गोदाम पहुंच गए. सभी ने सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए प्रशासन से चोरी की शीघ्र जांच और खुलासा करने की मांग की. थाना अध्यक्ष विजय कुमार ने बताया कि गोदाम प्रबंधक के लिखित आवेदन के आधार पर अज्ञात चोरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. उन्होंने कहा, “मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है. घटनास्थल से प्राप्त साक्ष्यों और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जल्द ही चोरी का खुलासा किया जाएगा.”
सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालना शुरू कर दिया
पुलिस ने आसपास के क्षेत्रों में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालना शुरू कर दिया है, वहीं यह भी जांच की जा रही है कि किसी अंदरूनी व्यक्ति की मिलीभगत तो नहीं थी. स्थानीय लोगों ने बताया कि गोदाम के आसपास रात के समय पर्याप्त रोशनी या सुरक्षा गार्ड की व्यवस्था नहीं रहती, जिससे चोरों को इस घटना को अंजाम देने में आसानी हुई. फिलहाल, यह घटना प्रखंड क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है. पुलिस टीम चोरों की पहचान और चोरी हुए अनाज की बरामदगी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है. नवादा के गोविंदपुर प्रखंड से मोहम्मद जावेद नजफ की रिपोर्ट
Also Read: Viral Video: टिकट नहीं मिलने पर RJD नेता का नागीन डांस, सोशल मीडिया पर Video वायरल

