20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Vehicle Number Plate: पुरानी नंबर प्लेट पर लगेगी रोक, HSRP के बिना नहीं चलेगी गाड़ी

Vehicle Number Plate: क्या आपकी गाड़ी पर अब भी पुराना नंबर प्लेट लगा है? अगर हां, तो सावधान हो जाइए. ट्रैफिक पुलिस अब किसी तरह की ढिलाई बरतने के मूड में नहीं है.

Vehicle Number Plate: देशभर में वाहनों की सुरक्षा और उनकी पहचान को मजबूत बनाने के लिए हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट (HSRP) अनिवार्य कर दी गई है.

नियमों के मुताबिक, अब पुराने स्टाइल के नंबर प्लेट पर कोई राहत नहीं मिलेगी. जो वाहन मालिक तय समय पर HSRP नहीं लगवाएंगे, उन्हें चालान और यहां तक कि गाड़ी सीज होने का भी सामना करना पड़ सकता है.

क्यों जरूरी है HSRP?

HSRP सिर्फ एक साधारण नंबर प्लेट नहीं है. यह एल्युमिनियम से बनी हाई सिक्योरिटी प्लेट होती है, जिसमें एक यूनिक सीरियल नंबर, होलोग्राम और लेजर कोड मौजूद होता है. इसके साथ कलर-कोडेड स्टीकर भी लगाया जाता है, जिसमें वाहन के ईंधन के प्रकार—जैसे पेट्रोल, डीजल, CNG या इलेक्ट्रिक—की जानकारी दर्ज होती है. इस तकनीक का सबसे बड़ा फायदा यह है कि गाड़ी चोरी होने पर उसे ट्रैक करना आसान हो जाता है.

यह नियम दोपहिया, तीनपहिया और चारपहिया सभी तरह के वाहनों पर लागू है. खासतौर से वे वाहन जो 1 अप्रैल 2019 से पहले रजिस्टर हुए थे, उनके लिए.HSRP लगवाना अनिवार्य कर दिया गया है. नई गाड़ियां आमतौर पर पहले से ही इस नंबर प्लेट के साथ आती हैं, लेकिन पुरानी गाड़ियों के मालिकों को इसे जल्द से जल्द लगवाना होगा.

क्या होगा अगर नहीं लगवाया?

ट्रैफिक पुलिस ने साफ कर दिया है कि जिन वाहनों पर अब भी पुराने नंबर प्लेट लगे हुए हैं, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी. चालान काटे जाएंगे और नियम तोड़ने की गंभीर स्थिति में वाहन सीज भी किया जा सकता है. ऐसे में गाड़ी मालिकों के लिए यह महज एक औपचारिकता नहीं, बल्कि कानूनी बाध्यता बन गई है.

HSRP लगवाने के लिए अब लंबी लाइनें लगाने की जरूरत नहीं है. वाहन मालिक इसे घर बैठे ऑनलाइन ऑर्डर कर सकते हैं. इसके लिए आधिकारिक वेबसाइट bookmyhsrp.com पर जाकर गाड़ी का रजिस्ट्रेशन नंबर, चेसिस नंबर और इंजन नंबर दर्ज करना होता है. इसके बाद फिटमेंट लोकेशन चुनी जा सकती है—या तो घर पर इंस्टॉलेशन या फिर नजदीकी डीलरशिप.

ऑनलाइन पेमेंट करने के बाद वाहन मालिक को एक बुकिंग रिसिप्ट मिलती है, जिसे नंबर प्लेट फिट करवाते समय दिखाना जरूरी होता है. दोपहिया वाहनों के लिए शुल्क लगभग 300 से 400 रुपये है, जबकि चारपहिया वाहनों के लिए यह 500 से 600 रुपये तक होता है.

वाहन सुरक्षा में बड़ा बदलाव

HSRP का सबसे अहम फायदा यह है कि इससे फर्जी नंबर प्लेट और डुप्लीकेट रजिस्ट्रेशन की समस्या पर रोक लगेगी. चोरी की गाड़ियों का ट्रैक करना आसान होगा. पुलिस का कहना है कि इस कदम से न सिर्फ ट्रैफिक नियमों का पालन सुनिश्चित होगा, बल्कि अपराधों पर भी रोक लगाने में मदद मिलेगी.

सरकार और पुलिस दोनों ने साफ कर दिया है कि HSRP नंबर प्लेट के मामले में किसी तरह की ढिलाई नहीं बरती जाएगी. वाहन मालिकों को चाहिए कि वे तुरंत अपनी गाड़ियों पर यह प्लेट लगवाएं. यह न केवल कानूनी परेशानी से बचाएगा बल्कि गाड़ी की सुरक्षा भी सुनिश्चित करेगा.

Also Read: Muzafferpur News: मुजफ्फरपुर, बच्चों की रचनात्मक उड़ान से बना देश का नंबर वन जिला

Pratyush Prashant
Pratyush Prashant
कंटेंट एडिटर और तीन बार लाड़ली मीडिया अवॉर्ड विजेता. जेंडर और मीडिया विषय में पीएच.डी. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल की बिहार टीम में कार्यरत. डेवलपमेंट, ओरिजनल और राजनीतिक खबरों पर लेखन में विशेष रुचि. सामाजिक सरोकारों, मीडिया विमर्श और समकालीन राजनीति पर पैनी नजर. किताबें पढ़ना और वायलीन बजाना पसंद.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel