फुलवारीशरीफ : भारतीय बेरोजगार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष रमेश कुमार ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि लॉकडाउन में घर वापसी के समय रास्ते में विभिन्न दुर्घटनाओं में जान गंवाने वाले प्रवासी श्रमिकों के सम्मान में 12 जून को अपने-अपने घरों की छतों पर संध्या 6 बजे से कैंडल जला 2 मिनट का मौन धारण उस दिन श्रमिक श्रद्धांजलि दिवस मनाने का आह्वान किया गया है.
रमेश कुमार ने कहा कि 12 जून को विश्व बालश्रम निषेध दिवस मनाया जाता है. उन्होंने कहा कि हम केंद्र सरकार से मांग करते हैं कि दिवंगत हुए श्रमिकों के सम्मान के लिए 12 जून को श्रमिक श्रद्धांजलि दिवस के रूप में भी घोषित किया जाये.