दानापुर. रामनवमी पर गोरगांवा मंदिर में पूजा-अर्चना के लिए श्रद्धालुओं के भीड़ में महिला व पुरुष को हाथ साफ करते हुए पकड़ कर पुलिस के हवाले किया है. जिसमें दो महिला व तीन पुरुष चोर है. बताया जाता है कि शाहपुर थाना क्षेत्र के गोरगांवा शीतल मंदिर में रामनवमी पर पूजा अर्चना के लिए श्रद्धालुओं का तांता लगा था. इसी दौरान महिला व पुरुष चोर भीड़ में महिलाओं के गले से सोने की चेन समेत अन्य जेवरात पर हाथ साफ करते हुए रंगे हाथ पकड़े गये.
पकड़े गये महिला व पुरुष चोरों को पुलिस के हवाले कर दिया गया है. थानाध्यक्ष मनीष कुमार आनंद ने बताया कि मामले की छानबीन किया जा रहा है.पटना सिटी में हथियार से मारपीट कर झपटा मोबाइल
पटना सिटी. आलमगंज थाना आदिवासी कॉलोनी के पास बाइक सवार बदमाशों ने मारपीट कर मोबाइल झपट फरार हो गये. बजरंगपुरी निवासी अमित कुमार सिंह ने दर्ज शिकायत में पुलिस को बताया है कि वो पत्नी, साला व बच्चों के साथ कुम्हरार के पास बस से उतर कर घर की आ रहे थे.इसी बीच आदिवासी कॉलोनी के पास एक बाइक पर सवार तीन बदमाशों ने पत्नी गायत्री देवी व साला रविशंकर सिंह को कट्टा के बट से मार जख्मी कर दिया और मोबाइल झपट फरार हो गये. पीड़ित ने इसकी सूचना आलमगंज थाना की पुलिस को दी है. पुलिस ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है