बिहटा. अमहारा आइआइटी थाना क्षेत्र के बिलाप गांव में पूर्व से चले आ रहे जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प हो गयी. इस दौरान दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर धारदार हथियार और लाठी-डंडों से हमला कर दिया, जिसमें करीब आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायल दोनों पक्षों के एक-एक व्यक्ति को रेफर कर दिया. घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच की. बताया जाता है कि गांव के संजय कुमार और मनोज पाठक के बीच रास्ते को लेकर पुराना विवाद चल रहा था, जिसमें पहले भी कई बार झड़प हो चुकी है. इस बार विवाद उस वक्त बढ़ गया जब संजय कुमार ने विवादित जमीन पर चहारदीवारी बनवानी शुरू की, जिसका मनोज पाठक ने विरोध किया. देखते ही देखते दोनों पक्षों के लोग आमने-सामने आ गये और हिंसक झड़प हो गयी. इस दौरान संजय सिंह और मनोज पाठक गंभीर रूप से घायल हुए. दोनों पक्ष के करीब आधा दर्जन लोगो को भी गंभीर चोट आयी है. पुलिस को दिये आवेदन में संजय सिंह ने तीन लोगों को नामजद किया है, जबकि मनोज पाठक ने सात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. दोनों पक्षों के बीच पहले भी मारपीट के मामले दर्ज हो चुकी है. अमहारा थाना प्रभारी शिव शंकर कुमार ने बताया कि जमीन विवाद को लेकर हुई मारपीट में दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है