पटना . सहकारिता मंत्री डॉ प्रेम कुमार ने मंगलवार को प्राथमिक सब्जी सहयोग समितियों (पीवीसीएस) से जुड़े लोगों के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन किया. पटना स्थित दीप नारायण सिंह क्षेत्रीय सहकारी प्रबंधन संस्थान मेंं आयोजित कार्यक्रम में मास्टर ट्रेनर, किसान सदस्यों, प्रबंध समिति के सदस्यों एवं कर्मियों को चरणबद्ध तरीके से प्रशिक्षित किया जायेगा. उन्नत कृषि पद्धतियों, बाजार से जोड़, व डिजिटल औजारों के प्रयोग की जानकारी मिलेगी. इस पर कुल 3.75 करोड़ रुपये खर्च किये जायेंगे. दो चरणों में सब्जी उत्पादन, प्रसंस्करण और विपणन की नवीनतम तकनीकों, वैज्ञानिक पद्धतियों और बाजार की जानकारी दी जायेगी. वहीं, मंत्री ने पटना जिले के बेलछी, नौबतपुर एवं मसौढ़ी तथा वैशाली जिले के राघोपुर स्थित कुल चार प्राथमिक सब्जी सहकारी समिति की आधारभूत संरचना का ऑनलाइन शिलान्यास किया. प्रत्येक पीवीसीए के निर्माण पर 1.14 करोड़ रुपये खर्च होंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है