Patna Airport: पटना एयरपोर्ट के नये टर्मिनल भवन में प्रवेश के लिए तीन लेन की सड़क तैयार हो गयी है. यह सड़क कुल नौ मीटर चौड़ी है. नये टर्मिनल भवन में प्रवेश के साथ साथ उससे बाहर निकलने के लिए भी तीन लेन वाली इतनी ही चौड़ी सड़क बनायी गयी है. आइएएस भवन के पास बने यूटर्न से नये एयरपोर्ट टर्मिनल परिसर के भीतर वाहनों का प्रवेश होगा और उसके बाद इसी तीन लेन वाली सड़क से होकर भूतल पर स्थित अराइवल सेक्शन में वाहन जायेंगे और वहां से वापस आयेंगे. प्रथम तल पर डिपार्चर सेक्शन में जाने के लिए तीन लेन वाली सड़क को एलिवेटेड रोड से जोड़ा गया है. इसी सड़क से होकर डिपार्चर सेंक्शन से वाहन वापस भी आयेंगे.
बेसमेंट में बनाया गया फायर फाइटिंग और इलेक्ट्रिकल कंट्रोल यूनिट
नये एयरपोर्ट टर्मिनल का पूरा फायर फाइटिंग सिस्टम और इलेक्ट्रिकल कंट्रोल यूनिट इसके बेसमेंट मे लगाया गया है. इसके कारण ऊपर की दोनों मंजिलों में इसके लिए अतिरिक्त जगह नहीं देनी पड़ी है और इनके इंटिरियर डिजाइनिंग पर भी इसका नकारात्मक असर नहीं दिखेगा. नये टर्मिनल में लगाये जा रहे तीन एक्सरे बैगेज लाइन का कंट्रोल सेंटर भी बेसमेंट में ही लगाया गया है.
नये टर्मिनल के चालू होने के बाद टूटेगा वर्तमान टर्मिनल
नये टर्मिनल के चालू होने के बाद वर्तमान टर्मिनल टूटेगा. विदित हो कि वर्तमान टर्मिनल की जगह पर ही छह पार्किंग बे और चार एयरोब्रिज का निर्माण होना है. वर्तमान टर्मिनल को ढहाने के बाद ही यह निर्माण कार्य शुरू हो सकेगा. नये टर्मिनल भवन को चालू किये बिना वर्तमान टर्मिनल भवन के किसी भी हिस्से को तोड़ना संभाव नहीं है क्योंकि इससे एयरपोर्ट का परिचालन प्रभावित होगा. लिहाजा आरंभ में पांच पार्किंग बे और एक एयरोब्रिज के साथ ही पटना एयरपोर्ट का नया टर्मिनल काम करना शुरू करेगा.