संवाददाता, पटना
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
श्रीकृष्णापुरी थाने के बोरिंग कैनाल रोड में आठ राउंड फायरिंग कर हड़कंप मचाने वाले बदमाश पंजाब भाग गये हैं. बोरिंग कैनाल रोड में घटना को अंजाम देने के ये सभी पहले दिल्ली गये हैं और उसके बाद पंजाब निकल गये हैं. पुलिस को इन लोगों के पंजाब में होने की जानकारी मिली है. सूत्रों का कहना है कि पुलिस की एक टीम दिल्ली और दूसरी टीम पंजाब भी रवाना कर दी गयी है. इस घटना को पांच युवकों ने अंजाम दिया है. इस घटना को अंजाम देने में शामिल महेंद्रू का राेहित उर्फ अल्टर, सब्जीबाग का शानू, कंकड़बाग निवासी शिबू के खिलाफ पुलिस ने गिरफ्तारी वारंट ले लिया है. साथ ही पांच दिनों के अंदर में इश्तेहार लेने के बाद सभी के संपत्ति की कुर्की-जब्ती कर दी जायेगी. सूत्रों का कहना है कि सब्जीबाग के शानू का दोस्त पंजाब का रहने वाला है. सभी उसके साथ पंजाब में ही हैं. इधर, पुलिस टीम इन बदमाशों के करीबियों से पूछताछ कर रही है. पुलिस के पास इन बदमाशों के खिलाफ में पुख्ता सबूत हाथ लग गया है.
सभी प्राइवेट पुलिस गाड़ियों में लगाया जायेगा वायरलेस सिस्टम
पटना के थानों में सरकारी गाड़ियों के साथ ही भाड़े पर लेकर प्राइवेट गाड़ियां भी चलती हैं. इन गाड़ियों में वायरलेस सिस्टम नहीं है. जिसके कारण कई पुलिस गाड़ियों को घटना के संबंध में जानकारी भी नहीं मिली. एसएसपी अवकाश कुमार ने वायरलेस कर पुलिसकर्मियों को गाड़ी को पकड़ने का मैसेज प्रसारित किया था. लेकिन कई गाड़ियाें में वायरलेस सिस्टम नहीं लगा था. जिसके कारण उस पर तैनात पुलिसकर्मियों को जानकारी तक नहीं हुई. इसके बाद एसएसपी ने तमाम थानेदारों को अपने-अपने थाने के प्राइवेट गाड़ियों की लिस्ट मांगी है, जिस पर वायरलेस सेट लगवाना है. सभी थाना पुलिस ने अपने-अपने थाना में मौजूद बिना वायरलेस की गाड़ियों की लिस्ट एसएसपी कार्यालय को भेजी है. विदित हो कि शनिवार की शाम पांच की संख्या में रहे बदमाशों ने आठ राउंड फायरिंग की थी. इसी दौरान एडीजी लॉ एंड ऑर्डर पंकज दराद आ गये. उन्होंने पीछा भी किया लेकिन बदमाश बिना नंबर की स्कॉर्पियो से फरार होने में सफल रहे.
कार से हटाया गया ब्लैक फिल्म
बाेरिंग कैनाल राेड में फायरिंग की घटना के बाद पुलिस ने कार से ब्लैक फिल्म, हुटर, वीवीआइपी लाइट हटाने के लिए अभियान चलाया. इस दौरान कई लक्जरी वाहनों में लगे ब्लैक फिल्म को हटा दिया गया. यह अभियान सोमवार व मंगलवार को पटना के तमाम इलाकों बेली रोड, जेपी गंगा पथ, अटल पथ आदि जगहों पर चलाया गया. इस दौरान जुर्माना स्वरूप तीन लाख रुपया भी वसूल किया गया. इसके अलावा पूरे पटना में वाहन जांच अभियान भी चलाया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है