Patna Political News: पटना में चौकीदार और दफादार (बिहार पुलिस) अपने आश्रितों की अनुकंपा पर नियुक्ति की मांग को लेकर जोरदार प्रदर्शन कर रहे हैं. प्रदर्शनकारियों का कहना है कि जब चौकीदार और दफादारों की मृत्यु होती है, तो उनके आश्रितों को नौकरी दी जानी चाहिए क्योंकि वे पुलिस को जानकारी देकर अपनी जान जोखिम में डालते हैं.
मुख्यमंत्री आवास की ओर बढ़े प्रदर्शनकारी
प्रदर्शन गांधी मैदान से शुरू होकर मुख्यमंत्री आवास की ओर बढ़ा. रास्ते में प्रदर्शनकारियों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. जेपी गोलंबर के पास बैरिकेडिंग लगाकर पुलिस ने उन्हें आगे बढ़ने से रोकने की कोशिश की, लेकिन प्रदर्शनकारियों ने बैरिकेडिंग तोड़ते हुए डाकबंगला चौराहा तक मार्च किया.
सरकार के खिलाफ हुई नारेबाजी
सैकड़ों की संख्या में उपस्थित कर्मचारी लगातार सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं. वहीं, भारी पुलिस बल भी डाकबंगला चौराहे पर तैनात किया गया था ताकि प्रदर्शनकारियों को आगे बढ़ने से रोका जा सके. सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए यातायात को भी प्रभावित होने से बचाने की कोशिश की गई.
कर्मचारी ने क्या बताया
प्रदर्शन में शामिल एक कर्मचारी ने कहा, “यह प्रदर्शन राज्य के चौकीदार और दफादार यूनियन आयोजित किया है. हमारी मांग यह है कि जो चौकीदार अपनी जान जोखिम में डालकर पुलिस को जानकारी देते हैं, उनके आश्रितों को नौकरी क्यों नहीं दी जाए. हम चाहते हैं कि हमारी मांग पूरी हो.”
पुलिस ने शांत कराया मामला
कई सालों से चौकीदार-दफादार अपने आश्रितों की बहाली की मांग सरकार से करते आ रहे हैं. उनका आरोप है कि सरकार उनकी मांगों की अनदेखी कर रही है. इस कारण उन्होंने शांतिपूर्ण तरीके से आंदोलन शुरू किया. पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित करने की कोशिश की और प्रदर्शन के बाद डाकबंगला चौराहे पर यातायात शुरू करवा दिया.
CM नीतीश से मिलने की कोशिश में थे कर्मचारी
प्रदर्शनकारी मुख्य रूप से मुख्यमंत्री से मिलने का प्रयास कर रहे थे. उन्होंने कहा कि वे किसी भी परिस्थिति में अपने हक के लिए लड़ेंगे और अपने आश्रितों की बहाली की मांग पूरी कराएंगे. इस प्रदर्शन से यह संदेश गया कि राज्य सरकार को लंबे समय से नजरअंदाज की गई मांगों पर गंभीरता से विचार करना होगा.

