पटना. जदयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद, प्रदेश प्रवक्ता नवल शर्मा एवं पार्टी मीडिया पैनलिस्ट महेश दास ने संयुक्त प्रेस वार्ता में कहा है कि तेजस्वी यादव की झूठी बयानबाजी से जनता भ्रमित नहीं होगी. जनता को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर भरोसा है. जदयू नेताओं ने तेजस्वी यादव के उस भ्रामक बयान का भी खंडन किया जिसमें उन्होंने कहा है कि महिला रोजगार योजना में महिलाओं को दिये गये दस हजार रुपये कर्ज हैं. उसे महिलाओं को वापस लौटाना होगा. तेजस्वी यादव के बयान को झूठा करार देते हुए उन्होंने कहा कि यह राशि राज्य सरकार की ओर से महिलाओं को उद्यमी बनाने के उद्देश्य से दी गयी सहायता राशि है, जिसे किसी को लौटाने की आवश्यकता नहीं है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

