पटना. कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता अतुल लोंढे पाटिल ने बिहार की भाजपा-जदयू गठबंधन पर तीखा हमला बोला. उन्होंने कहा कि बिहार में सत्तारूढ़ एनडीए ने सुशासन का झूठा वादा कर जनता को ठगा है. लोंढे ने आरोप लगाया कि भाजपा ने प्रवासियों के वोट हासिल कर सत्ता तो पायी लेकिन दिल्ली में भाजपा सरकार बनते ही बिहार के प्रवासियों के घर तोड़े गये. वे बुधवार को प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम में आयोजित संवाददाता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने धान की कीमत को लेकर भी सरकार को घेरा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

