पटना. भाकपा माले ने प्रथम चरण में 14 सीटों पर प्रत्याशियों को उतारा है. वहीं, शनिवार को दूसरे चरण के लिए भाकपा माले ने छह प्रत्याशियों की सूची जारी की है. सूची के मुताबिक सिकटा से वीरेंद्र प्रसाद गुप्ता, पिपरा से अनिल कुमार, बलरामपुर से महबूब आलम, काराकाट से अरुण सिंह, अरवल से महानंद सिंह और घोसी से रामबली सिंह को उतारा है.दूसरी ओर ,पहले चरण के लिए माले उम्मीदवारों ने भोरे, जीरादेई, दरौली, दरौंदा, कल्याणपुर, वारिसनगर, राजगीर, दीघा, फुलवारीशरीफ, पालीगंज, आरा, अगिआंव, तरारी व डुमरांव से नामांकन कर दिया है. माले दोनों फेज में 20 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. घोसी में राजद प्रत्याशी से माले का मुकाबला होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

