37.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

Patna News : दुल्हिन बाजार में ओले पड़े, बिहटा में पंडाल के साथ करकट की छत गिरी, दर्जनभर लोग जख्मी

पटना जिले में सोमवार की शाम अचानक तेज हवा के साथ बारिश हुई, जिसके दौरान दुल्हिनबाजार प्रखंड में ओले भी गिरे. वहीं, बिहटा में तिलक समारोह के दौरान पंडाल समेत करकट की छत गिर गयी, जिससे दर्जनभर लोग घायल हो गये.

Audio Book

ऑडियो सुनें

प्रभात खबर टीम, पटना : जिले में सोमवार की शाम मौसम ने अचानक करवट ली और आसमान में काले बादल छा गये. देखते-ही-देखते तेज हवा के साथ बारिश शुरू हो गयी. मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार शाम साढ़े पांच बजे तक कुल 0.4 एमएम बारिश दर्ज की गयी, लेकिन बारिश का सिलसिला इसके बाद भी एक घंटे तक जारी रहा. इस दौरान दुल्हिनबाजार प्रखंड में ओले भी गिरे, जिससे फसलों को भारी नुकसान हुआ. वहीं, कुछ खपरैल मकानों को भी क्षति हुई है. वहीं, बारिश के दौरान हवा की रफ्तार भी काफी तेज रही. मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक दक्षिण पूर्व दिशा से चल रही हवाओं की गति 57 किलोमीटर प्रति घंटा रिकॉर्ड की गयी. इसके कारण बिहटा आइआइटी थाना क्षेत्र के कुंजवा गांव में तिलक समारोह के लिए बने पंडाल के साथ रेलिंग समेत करकट की छत भी टूट कर गिर गयी, जिससे दर्जनभर लोग गंभीर रूप से घायल हो गये.

नौ घायलों की हालत गंभीर

बिहटा आइआइटी थाने के कुंजवा गांव में मोहन विश्वकर्मा के बेटे रौशन कुमार के तिलक समारोह में पंडाल व रेलिंग के साथ करकट की छत भी ढह गयी. नौ की हालत गंभीर है. स्थानीय लोगों की मदद से बिहटा के निजी क्लिनिक में भर्ती कराया. गंभीर रूप से घायलों में नंदनी कुमारी (13 वर्ष), शृंखला कुमारी (32 वर्ष), शांति देवी (45 वर्ष), देवंती देवी (40 वर्ष), सरस्वती देवी (55 वर्ष), उषा देवी (55 वर्ष), कुंती देवी (56 वर्ष), कौशल्या देवी (55 वर्ष) और जिकू कुमार (8 वर्ष) शामिल हैं.

आज भी बारिश की संभावना

मौसम विभाग ने मंगलवार को भी बारिश की संभावना जतायी है. ऐसे में जिला प्रशासन की ओर से लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी है. बारिश के बाद शहर के तापमान में गिरावट आयी. शहर का अधिकतम तापमान सामान्य से 3.2 डिग्री अधिक 34.2 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 23.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

झोंपड़ीनुमा घर गिरने से बच्चे की मौत

सकसोहरा थाना अंतर्गत बाजार स्थित सरकारी जमीन पर झोंपड़ी बनाकर जीवन यापन कर रहे मोहम्मद तारा नमक व्यक्ति का घर आंधी में चलते गिर गया. इसकी चपेट में दो बच्चे आ गये जिनमें इलाज के दौरान 15 महीने के मोहम्मद शाहबाज नामक बच्चा ने दम तोड़ दिया.

पटना साहिब महोत्सव : बारिश के कारण पहले दिन का कार्यक्रम स्थगित

बारिश के कारण पटना साहिब महोत्सव का पहले दिन का कार्यक्रम नहीं हो सका. बारिश के कारण आयोजन स्थल कंगन घाट पर जलजमाव, किचकिच व फिसलन हो जाने में महोत्सव को स्थगित कर दिया गया. मौके पर पहुंचे डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह ने कहा कि बारिश की स्थिति देख कर महोत्सव स्थगित किया गया है. डीएम ने कहा कि मंगलवार को भी मौसम की ऐसी ही स्थिति बनी रही, तो पटना साहिब महोत्सव का आयोजन मंगल तालाब स्थित रामदेव महतो भवन के ऑडिटोरियम में कराया जायेगा. मंगलवार की शाम चार बजे से पटना साहिब महोत्सव का आगाज होगा. महोत्सव में मंगलवार को दोनों दिनों के कार्यक्रमों की समायोजित प्रस्तुति होगी. पर्यटन विभाग व जिला प्रशासन ने सिटी स्कूल मैदान में गुरुवार को हुई बेमौसम बारिश के बाद जलजमाव की स्थिति को देखते हुए कंगन घाट पर इसे आयोजित करने का निर्णय लिया था. इसके लिए मुक्ताकाश मंच बना था. लेकिन, सोमवार को भी बारिश होने से यहां भी जलजमाव व फिसलन हो गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel