पूर्व केंद्रीय मंत्री बोले- बिहार में सीएम पद की काेई वेकेंसी नहीं, नीतीश हमारे नेता हैं, हम उनके नेतृत्व में चुनाव लड़ रहे संवाददाता, पटना भाजपा के सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने गुरुवार को राजद नेता तेजस्वी यादव के चुनावी वादों को शुद्ध हवाबाजी बताते हुए दावा किया कि राजद लोगों को सरकारी नौकरी देने के बहाने उनकी जमीन छीनने की साजिश रच रहा है. एनडीए में सीएम फेस के सवाल पर उन्होंने कहा कि बिहार में सीएम पद की काेई वेकेंसी है क्या ? नीतीश हमारे नेता हैं, हम उनके नेतृत्व में चुनाव लड़ रहे हैं. राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद, पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव पर भ्रष्टाचार के दर्ज मामले और उनके कोर्ट द्वारा दी गयी सजा आदि का ब्योरा देते हुए टिप्पणी करते हुए कहा कि वह भूमि के बदले नौकरी घोटाले करने वाले हैं. वादा केवल एनडीए ही पूरा करता है. बिहार की जनता उस दल पर भरोसा नहीं करेगी जिसका अतीत भ्रष्टाचार और कुशासन से भरा हुआ है पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा तेजस्वी यादव ने राज्य के 2.6 करोड़ परिवारों में से प्रत्येक में एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी देने और संविदाकर्मियों और जीविका दीदियों सहित सामुदायिक कर्मियों को नियमित करने के तेजस्वी के वादे पर कहा, जीविका दीदी योजना मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सोच का परिणाम है. इस योजना से अब तक लगभग 1.21 करोड़ महिलाएं लाभान्वित हुई हैं. अब तेजस्वी यादव उसी योजना का श्रेय लेने की कोशिश कर रहे हैं. अपने वादा पूरा करने के लिए वह बजट कहां से लायेंगे ? उन्होंने आरोप लगाया कि राजद मतदाताओं को गुमराह करने के लिए झूठे वादे कर रहा है. रविशंकर ने कहा, राजद शासनकाल “डर, लूट और भ्रष्टाचार” से भरा था, जिससे उसे ‘जंगलराज’ की संज्ञा मिली. तेजस्वी के काम करने के दावों को लेकर कटाक्ष किया कि तेजस्वी कहते हैं कि उन्होंने सरकार में रहते हुए बहुत काम किया, उन्हें बताना चाहिए कि उस वक्त मुख्यमंत्री कौन थे? वे केवल खोखले वादे करते हैं. उनको सरकार में आना नहीं है इसलिए झूठे वादे करते जा रहे हैं. किसकी कहानी पर भरोसा करें, उनकी अपनी या मां और पिता की तेजस्वी यादव को एनडीए सरकार पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाने लिए आड़े हाथ लेते हुए रविशंकर प्रसाद ने कहा, “आप (तेजस्वी) भ्रष्टाचार की बात करते हैं, तो किसकी कहानी पर भरोसा करें आपके पिता की, आपकी मां की या आपकी अपनी?” तेजस्वी यादव, लालू प्रसाद और राबड़ी देवी पर आइआरसीटीसी के रांची और पुरी स्थित दो होटलों के ठेके के बदले पटना के प्रमुख इलाके में जमीन स्थानांतरण से जुड़े एक कथित घोटाले में मुकदमा चल रहा है. प्रसाद ने आरोप लगाया, पटना के बेली रोड पर करीब 3.5 एकड़ जमीन ‘डिलाइट मार्केटिंग कंपनी’ के मालिक की पत्नी के माध्यम से लालू परिवार को हस्तांतरित की गयी थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

