21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Tej Pratap Yadav: लोगों को भटकाने के लिए निकली ‘वोटर अधिकार यात्रा’, लालू के बड़े लाल ने राहुल-तेजस्वी पर साधा निशाना

Tej Pratap Yadav: तेज प्रताप यादव ने राहुल गांधी की ‘वोटर अधिकार यात्रा’ को बेअसर बताते हुए कहा कि असली मुद्दे शिक्षा, स्वास्थ्य और बेरोजगारी हैं. तेजप्रताप ने तेजस्वी यादव पर भी हमला बोला है. आज नवादा में राहुल की यात्रा से पहले बीजेपी और कांग्रेस नेताओं में नोकझोंक की बात भी सामने आई थी. पढ़ें पूरी खबर…

Tej Pratap Yadav: लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी की ‘वोटर अधिकार यात्रा’ को असरहीन करार दिया है. उनका कहना है कि असली मुद्दे शिक्षा, स्वास्थ्य और बेरोजगारी हैं, जबकि यह यात्रा लोगों को भटकाने का काम कर रही है. राहुल गांधी और तेजस्वी यादव द्वारा उठाए गए मुद्दों से कोई ठोस नतीजा नहीं निकलने वाला है. उन्होंने लोगों से अपील की कि वे इस तरह की गतिविधियों से दूर रहें क्योंकि इनसे केवल विपक्ष को राजनीतिक लाभ मिलता है.

पोस्टर लगाने को लेकर विवाद

नवादा जिले के हिसुआ में ‘वोटर अधिकार यात्रा’ को लेकर पोस्टरबाजी ने विवाद का रूप ले लिया. कांग्रेस और भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच पोस्टर लगाने-हटाने को लेकर कहासुनी हुई, जो देखते ही देखते टकराव में बदल गई. स्थिति बिगड़ने पर मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया और मामले को शांत करने की कोशिश की गई. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, यह विवाद भाजपा के पूर्व विधायक अनिल सिंह और कांग्रेस की वर्तमान विधायक नीतू कुमारी के बीच विश्व शांति चौक पर हुआ. हंगामा उस समय खड़ा हुआ जब कांग्रेस नेता राहुल गांधी की यात्रा शुरू होने वाली थी.

सासराम से शुरू हुई वोटर अधिकार यात्रा

बता दें, राहुल गांधी ने सासाराम से 1,300 किमी लंबी ‘वोटर अधिकार यात्रा’ की शुरुआत की है, जो 16 दिनों तक बिहार के 25 जिलों से होकर गुजरते हुए 1 सितंबर को पटना में बड़ी रैली के साथ समाप्त होगी. उद्घाटन कार्यक्रम में लालू प्रसाद यादव, तेजस्वी यादव और इंडिया गठबंधन के कई नेता भी मौजूद थे.

ALSO READ: Voter Adhikar Yatra: पूजा की थाली, नारियल और जल लेकर खड़ी रह गयी महिलाएं, नहीं रुका राहुल गांधी का काफिला

Aniket Kumar
Aniket Kumar
अनिकेत बीते 4 सालों से पत्रकारिता में सक्रिय हैं. राजस्थान पत्रिका और न्यूजट्रैक जैसे मीडिया संस्थान के साथ काम करने का अनुभव. हाईपरलोकल और राजनीति की खबरों से अधिक जुड़ाव. वर्तमान में प्रभात खबर की डिजिटल टीम के साथ कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel