10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कमर भर पानी से गुजर कर सेंटर तक पहुंचे छात्र

केंद्रीय चयन पर्षद की सिपाही भर्ती के लिए दूसरे दिन की परीक्षा दोपहर 12 बजे से दो बजे तक चली

पटना. केंद्रीय चयन पर्षद की सिपाही भर्ती के लिए दूसरे दिन की परीक्षा दोपहर 12 बजे से दो बजे तक चली. शहर के कई सेंटरों पर जलजमाव के कारण कमर भर पानी में घुसकर परीक्षार्थियों को जाना पड़ा. परीक्षा देकर बाहर निकले परीक्षार्थियों ने कहा कि पिछले साल की तुलना में इस साल कठिन प्रश्न पूछे गये. वहीं बारिश के कारण भी अभ्यर्थियों को एग्जाम सेंटर तक जाने में काफी दिक्कतें हुईं. सेंटर के अंदर भी घुटने तक पानी जमा था. राजेंद्र नगर के कई सेंटरों पर परीक्षार्थियों को परेशानी हुई. कई सेंटरों को अचानक से परीक्षा कक्ष बदलना पड़ा.

नीचे के कमरों में बैठाने के लिए व्यवस्था की गयी थी, जिसे बाद में बदल कर ऊपर के फ्लोर पर बैठने की व्यवस्था की गयी. 11 अगस्त को बिहार के 38 जिलों में 545 केंद्रों पर सिपाही भर्ती परीक्षा ली गयी.

अब अगली परीक्षा 18 को

पटना के एएन कॉलेज, टीपीएस कॉलेज और रविंद्र बालिका इंटर कॉलेज में सेंटर था. पटना के एएन कॉलेज में परीक्षा देकर निकले एक अभ्यर्थी ने कहा कि जीके- जीएस के सवाल टफ थे. पेपर मॉडरेट था. कई अभ्यर्थीयों ने बताया कि पिछले साल की तुलना में प्रश्नपत्र का लेवल हाइ रहा. कई प्रश्न को घूमा कर पूछा गया. अभ्यर्थी को आवंटित केंद्र पर सुबह 9:30 से 10:30 बजे तक ही प्रवेश दिया गया. इस दौरान कई परीक्षार्थियों को केंद्र के अंदर प्रवेश नहीं मिला. कई सेंटर से परीक्षार्थी को निराश लौटना पड़ा. बिहार पुलिस कांस्टेबल परीक्षा में कट ऑफ अंक अंतिम उत्तर कुंजी के साथ जारी होगा. अब 18, 21, 25 व 28 अगस्त को एकल पाली में परीक्षा ली जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें