13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बालिकाओं के अधिकारों और सुरक्षा पर राज्य स्तरीय कार्यक्रम, बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने की अपील

विश्व बाल दिवस के अवसर पर महिला एवं बाल विकास निगम के मुख्यालय में एक राज्य स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया गया.

संवाददाता, पटना विश्व बाल दिवस के अवसर पर महिला एवं बाल विकास निगम के मुख्यालय में एक राज्य स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया गया. इसमें लगभग 100 बालिकाओं ने भाग लिया. इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य बच्चों के अधिकारों, सुरक्षा, शिक्षा और समानता को बढ़ावा देने के लिए जागरूकता फैलाना था. कार्यक्रम में पेंटिंग, वाद-विवाद और क्विज प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिसमें गर्दनीबाग, बांकीपुर, शास्त्रीनगर और मीठापुर के कई राजकीय कन्या उच्च विद्यालयों की बालिकाओं ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया. नोडल पदाधिकारी, मार्गन सिन्हा के स्वागत संबोधन के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई. विशेष कार्य पदाधिकारी समाज कल्याण विभाग अंजलि शर्मा ने बालिकाओं को संबोधित करते हुए चुनौतियों से न घबराने और अपने सपनों को नयी उड़ान देने के लिए प्रोत्साहित किया. उन्होंने शिक्षकों को एक विश्वसनीय मार्गदर्शक बताया, जो बच्चों के आत्मविश्वास को बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं. कार्यपालक निदेशक महिला एवं बाल विकास निगम योगेश कुमार सागर ने बालिकाओं के महत्व को रेखांकित किया और बताया कि बाल हिंसा और बाल विवाह के उन्मूलन के लिए विभाग प्रतिबद्ध है. उन्होंने बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम का उल्लेख करते हुए उच्च शिक्षा और समान अधिकार देने के उद्देश्य पर जोर दिया. कार्यक्रम के अंत में बालिकाओं के बीच स्कूल बैग, बोतल और माहवारी स्वच्छता प्रबंधन किट का वितरण किया गया निगम के वरीय सलाहकार सुमित सौरभ ने सभी प्रति आभार व्यक्त किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel