संवाददाता, पटना राजधानी के वीरचंद पटेल स्थित इंस्टीट्यूशन ऑफ इंजीनियर्स में लेखिका रंजना मिश्रा की किताब कुछ बातें, कुछ यादें, कुछ सवाल किताब का विमोचन किया गया है. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के तौर पर पूर्व डीजीपी अभय कुमार उपाध्याय ने कहा कि लिखने से पहले बहुत पढ़ना चाहिए, यह बात इस किताब की लेखिका को पढ़ कर महसूस हो रही है. लेखिका ने जितना लिखा है, उससे कहीं ज्यादा पढ़ा है. किताब में जो लेखनी की सादगी है, सरलता है, वह रंजना जी का कमाल है. इस मौके पर किताब का परिचय कराते हुए यूनिसेफ के निर्भय नाथ मिश्रा ने कहा कि संस्मरण और विस्मरण से ओतप्रोत इस पुस्तक में बीते हुए काल और वर्तमान को उकेरा गया है. नागेश मिश्र ने कहा कि जिस सरलता से इस किताब को लिखा गया है वो लेखिका के लेखन क्षमता से परिचित करता है. किताब की लेखिका रंजना मिश्रा ने कहा कि इस किताब में उन्होंने जो जीया हैं वही लिखा हैं. हर पीढ़ी के पास कुछ न कुछ अच्छा हैं. कार्यक्रम में मंच संचालन पुष्पा राय और स्वाति सिंह ठाकुर ने किया. कार्यक्रम में चेतना समिति की अध्यक्ष निशा मदन झा, कुमुद सिंह, जयकर झा, तेजकर झा आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है