हाजीपुर.
शहर में नगर परिषद द्वारा अतिक्रमण हटाओ अभियान लगातार जारी है. इसी क्रम में शुक्रवार को महात्मा गांधी सेतु के पाया नंबर एक से लेकर गर्दनिया चौक तक एनएच के दोनों किनारों की तरफ अतिक्रमण को बुलडोजर से हटाया गया. यह इलाका लंबे समय से टायर की दुकानों, चाय-नाश्ते के ठेलों, अस्थायी झोपड़ियों और फुटपाथ पर दुकान चलाने वालों द्वारा अवैध रूप से कब्जा कर लिया गया था. जिसके कारण महात्मा गांधी सेतु पर जाम लगते रहता था और दुर्घटनाओं जैसी गंभीर समस्याओं का सामना करना पड़ रहा था. डीएम वर्षा सिंह के निर्देश पर एसडीओ रामबाबू बैठा और सीओ अंजलि कुमारी की नेतृत्व में प्रशासनिक टीम व नगर परिषद की टीम ने सुबह से ही कार्रवाई में जुट गई. बुलडोजर और नगर परिषद की टीम ने सड़क पर फैले सभी अतिक्रमणकारियों को हटाया. कई जगह झोपड़ीनुमा अवैध निर्माणों को तोड़ा गया, जबकि अवैध रूप से लगाए गये ठेले-खोमचे और दुकानों को भी हटाने की कार्रवाई की गई. प्रशासन ने साफ किया कि सार्वजनिक स्थानों पर कब्जा किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जायेगा.जल्द शुरू होगा चौड़ीकरण
इस दौरान एसडीओ रामबाबू बैठा ने बताया कि सड़क के चौड़ीकरण का काम जल्द ही शुरू होगा, जिससे यातायात सुगम होगा और शहर में बढ़ते जाम से काफी राहत मिलेगी. वही कार्यपालक पदाधिकारी सुशील कुमार ने नगर परिषद क्षेत्र के लोगो से भी अपील की है कि कहा की वे सड़क किनारे अवैध ठेला या दुकान न लगाएं और शहर को सुंदर एवं सुव्यवस्थित बनाने में प्रशासन का सहयोग करें.इस दौरान नमामि गंगे के डीपीओ मुनेश कुमार, सिटी मैनेजर दीपक कुमार तिवारी, सिटी मैनेजर सूर्य प्रकाश, यातायात थानाध्यक्ष अजय कुमार मिश्रा समेत अतिरिक्त पुलिस बल उपस्थित थे. जिला प्रशासन द्वारा चलाए गये इस अभियान में बड़ी संख्या में पुलिस बल की भी तैनाती की गयी थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

