Patna News: बेंगलुरु में नौकरी करने वाला शिवहर के सॉफ्टवेयर इंजीनियर वेणु चैतन्य (25) रहस्यमय ढंग से पटना एयरपोर्ट से लापता हो गया है. दिवाली की छुट्टियों में वह 16 अक्टूबर को इंडिगो की फ्लाइट से पटना आया था. लेकिन एयरपोर्ट से बाहर निकलने के कुछ ही देर बाद उसका मोबाइल फोन स्विच ऑफ हो गया. तब से उसका कोई पता नहीं चल पाया है.
वेणु के पिता रामस्वरूप राय ने बताया कि बेटे से आखिरी बार शाम 6:34 बजे फोन पर बातचीत हुई थी. इसके बाद कॉल बंद हो गया. लगातार संपर्क न होने पर परिजनों ने 17 अक्टूबर को एयरपोर्ट थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई. देर रात पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की.
दो बार रैपिडो बुक की, दोनों कैंसिल
वेणु एयरपोर्ट पहुंचने के बाद रैपिडो ऐप से दो बार बाइक बुकिंग की, लेकिन दोनों बार बुकिंग कैंसिल हो गयी. पुलिस ने बुक किए गए ड्राइवर से भी पूछताछ की, मगर कोई सुराग नहीं मिला. सीसीटीवी फुटेज में वेणु आखिरी बार एयरपोर्ट टोल गेट के पास चलते हुए नजर आया. उसके बाद वह कहां गया, यह अबतक रहस्य बना हुआ है.
बिहार चुनाव की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें
अपहरण की बात नहीं आये सामने
थानेदार जितेंद्र राणा ने बताया कि अबतक अपहरण की बात सामने नहीं आयी है. ऐसी कोई जानकारी या साक्ष्य भी नहीं मिले हैं, जिससे अपहरण का मामला लग रहा है. इंजीनियर के मोबाइल की कॉल डिटेल खंगाला जा रहा है. इसके साथ ही उसके फेसबुक, इंस्टाग्राम और ईमेल अकाउंट की भी जांच की जा रही है ताकि किसी तरह का डिजिटल क्लू मिल सके.
इसे भी पढ़ें: बिहार चुनाव से पहले महागठबंधन को बड़ा झटका, JMM ने अकेले चुनाव लड़ने का किया एलान

