19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार चुनाव से पहले महागठबंधन को बड़ा झटका, JMM ने अकेले चुनाव लड़ने का किया एलान

Mahagathbandhan Seat Sharing: बिहार विधानसभा चुनाव का ऐलान होते ही सियासी हलचल तेज हो गई है. इसी बीच झारखंड की प्रमुख पार्टी झारखंड मुक्ति मोर्चा ने एलान किया है कि वह इस बार चुनाव में किसी गठबंधन के साथ नहीं, बल्कि अकेले मैदान में उतरेगी. पार्टी ने बताया कि वह बिहार की छह विधानसभा सीटों पर अपने उम्मीदवार खड़े करेगी.

Mahagathbandhan Seat Sharing: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से ठीक पहले महागठबंधन को झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने बड़ा झटका दिया है. एक तरफ महागठबंधन में सीट शेयरिंग को लेकर कुछ भी साफ नहीं हो पा रहा रहा है तो दूसरी तरफ झारखंड मुक्ति मोर्चा के प्रमुख ने एलान कर दिया है कि बिहार के 6 सीटों पर पार्टी उम्मीदवार उतारेगी.

इन सीटों पर हेमंत उतारेंगे उम्मीदवार

जेएमएम चीफ हेमंत सोरेन ने एलान किया है कि उनकी पार्टी अकेले ही बिहार में 6 विधानसभा सीटों पर कैंडिडेट उतारेगी. इन 6 सीटों में चकाई, धमदाहा, कटोरिया, मनिहारी, पीरपैंती और जमुई सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारेंगे.

क्या बोले पार्टी के केंद्रीय महासचिव

जेएमएम के केंद्रीय महासचिव और प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य ने घोषणा करते हुए बताया कि धन लक्ष्मी का धनतेरस काल और महादेव का प्रदोष तिथि जैसे शुभ दिन को देखते हुए पार्टी ने 6 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी.

हमें सम्मान के बदले मिला धोखा- सुप्रियो भट्टाचार्य

सुप्रियो ने कहा, “झारखंड में झामुमो ने हमेशा राजद को सम्मान दिया. 2019 के विधानसभा चुनाव में राजद को सात सीटें दी गईं, जिनमें से एकमात्र विजयी उम्मीदवार सत्यानंद भोक्ता को पांच साल तक कैबिनेट मंत्री बनाया गया. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने उन्हें सम्मान दिया और हर कार्यक्रम में महत्वपूर्ण स्थान दिया. 2024 के चुनाव में राजद को छह सीटें दी गईं, जिनमें चार उम्मीदवार जीते और एक को महत्वपूर्ण विभाग के साथ कैबिनेट मंत्री बनाया गया. हमने राजद को झारखंड में पूरा सम्मान दिया, लेकिन बिहार में हमें बार-बार इंतजार करने की नसीहतें मिलीं. झामुमो सब कुछ बर्दाश्त कर सकता है, लेकिन सम्मान से समझौता नहीं.”

हेमंत संभालेंगे प्रचार की कमान

बिहार के 6 सीटों पर प्रचार की कमान हेमंत सोरेन समेत 20 झामुमो नेता संभालेंगे. इस लिस्ट में कल्पना सोरेन, बंसत सोरेन, स्टीफन मरांडी, मोहम्मद ताजुद्दीन, उदय शंकर सिंह, हेमलाल मुर्मू, दिपक बिरूआ, सुदिव्य कुमार सोनू, हफीजुल अंसारी, सांसद विजय हांसदा, सुप्रियो भट्टाचार्य, विनोद कुमार पांडेय, अभिषेक प्रसाद पिंटू, फागू बेसरा, पंकज मिश्रा और सुनील श्रीवास्तव शामिल हैं.

बिहार चुनाव की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

महागठबंधन में सीट बंटवारे पर मचा है घमासान

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में मुख्य मुकाबला NDA और महागठबंधन में है. NDA में बीजेपी,जदयू, लोजपा (रा), हम और रालोमो है और महागठबंधन में राजद, कांग्रेस, वामदल और VIP शामिल है.

एक ओर NDA में सीट बंटवारा के मसले को समय रहते सुलझा लिया गया और उम्मीदवारों का भी ऐलान हो गया तो दूसरी तरफ महागठबंधन में अबतक सीट बंटवारे पर भी कुछ फाइनल नहीं हो पाया है.

कई सीटों पर राजद और कांग्रेस दोनों ने उम्मीदवार उतार दिया है. इससे NDA के लिए लड़ाई आसान हो जाएगी.

इसे भी पढ़ें: चिराग के 17 उम्मीदवार को राजद, 4 को लेफ्ट और 2 को कांग्रेस उम्मीदवार देंगे टक्कर, देखिये सीटों के नाम

Paritosh Shahi
Paritosh Shahi
परितोष शाही डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत राजस्थान पत्रिका से की. अभी प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश और राज्य की राजनीति, सिनेमा और खेल (क्रिकेट) में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel