Bihar Election 2025: एनडीए के साथी दल लोजपा आर को 29 सीटें दे दी गयी हैं. इन 29 सीटों में राजद की सीटिंग 17, लेफ्ट की चार और कांग्रेस की दो सीटिंग सीटों पर चिराग पासवान की पार्टी के उम्मीदवार चुनौती देंगे, जबकि जदयू की दो और भाजपा की एक सीटिंग सीट पर लोजपा अपना प्रत्याशी उतारेगी. 2020 में जीती वीआइपी की एक और एआइएमआइएम की एक सीट पर भी चिराग के कैंडिडेट अपना दांव आजमायेंगे.
राजद के कब्जे वाली इन सीटों पर चिराग के उम्मीदवार
गरखा, साहेबपुर कमाल, नाथनगर, डेहरी, ब्रह्मपुर, ओबरा, सुगौली, मढ़ौरा, शेरघाटी, बोधगया, रजौली, गोविंदपुर, मनेर, महुआ, फतुहा, बख्तियारपुर, बेलसंड और सिमरी बख्तियारपुर सीट लोजपा को दी गयी है. इन सीटों पर अभी राजद का कब्जा है. इनमें राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव की महुआ सीट भी शामिल है. महुआ सीट को लेकर चिराग पासवान अड़ भी गये थे. महुआ पहले रालोमो को दी गयी थी. यहां से उपेंद्र कुशवाहा अपने बेटे को चुनाव लड़ाना चाह रहे थे.
माले की तीन और सीपीआइ की एक सीट पर चिराग के लड़ाके
भाकपा माले की जीती हुई दरौली ,पालीगंज व बलरामपुर और सीपीआइ की सीटिंग बखरी सीट पर लोजपा ने अपने प्रत्याशी उतारे हैं,जबकि कांग्रेस की जीती हुई कसबा और चेनारी सीटिंग सीटों पर भी लोजपा के प्रत्याशी होंगे. 2020 में वीआइपी की जीती बोचहां और एआइएमआइएम की जीती हुई बहादुरगंज सीट पर भी लोजपा के उम्मीदवार चुनौती देंगे.
बिहार चुनाव की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें
जदयू ने परबत्ता और सुरसंड तो भाजपा ने गोविंदपुर सीट छोड़ी
लोजपा के लिए जदयू ने परबत्ता व सुरसंड सीट छोड़ दी है, जबकि भाजपा ने गोविंदपुर की जीती हुई सीट लोजपा के लिए छोड़ी है. इनमें परबत्ता से जदयू के विधायक रहे डॉ संजीव कुमार ने पाला बदल लिया है. अब वे राजद से चुनाव लड़ रहे हैं.
इसे भी पढ़ें: हो गया फैसला, बिहार चुनाव में नहीं उतरेंगे मुकेश सहनी, डिप्टी सीएम पद पर अडिग

