Patna News: पटना में नशे के खिलाफ चल रहे अभियान के बीच पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है. पटना सिटी के चौक थाना क्षेत्र के धवलपुरा चौकी के पास से पुलिस ने शुक्रवार को 13 किलो गांजा के साथ एक तस्कर को रंगे हाथ पकड़ लिया. बरामद गांजे की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब तीन से चार लाख रुपये आंकी गई है.
विशाखापट्टनम से ला रहा था माल
गिरफ्तार आरोपी की पहचान जितेंद्र पाइक (32) के रूप में हुई है, जो ओडिशा का रहने वाला है. पुलिस जांच में सामने आया कि वह आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम से ट्रेन के जरिए गांजे की खेप लेकर पटना पहुंचा था. उसका मकसद पटना सिटी इलाके में किसी ग्राहक तक डिलीवरी करना था. लेकिन पुलिस की सतर्कता ने उसकी योजना नाकाम कर दी.
गुप्त सूचना पर हुई कार्रवाई
चौक थाना प्रभारी मनजीत कुमार ठाकुर ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि ओडिशा से एक अंतरराज्यीय गांजा तस्कर पटना आया है. सूचना के आधार पर विशेष टीम बनाई गई और धवलपुरा चौकी के पास चेकिंग शुरू की गई. इसी दौरान जितेंद्र पुलिस के हत्थे चढ़ गया.
इस नेटवर्क का खुलासा करने में जुटी पुलिस
पुलिस का मानना है कि जितेंद्र किसी बड़े नशा तस्करी गिरोह का हिस्सा है, जो ओडिशा, आंध्र प्रदेश और बिहार सहित कई राज्यों में सप्लाई करता है. फिलहाल पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि इस नेटवर्क में कितने लोग सक्रिय हैं, और बिहार में इसकी जड़ें कहां तक फैली हैं.
अन्य नशीले पदार्थों की तस्करी की भी जांच
तफ्तीश में यह भी पता लगाया जा रहा है कि जितेंद्र सिर्फ गांजा ही सप्लाई करता था या अन्य नशीले पदार्थों के व्यापार में भी शामिल था. पुलिस उसके गिरोह के सदस्यों, डिलीवरी रूट और कमीशन के पैटर्न का भी पता लगा रही है.
Also Read: गंगा के उफान से सुल्तानगंज तबाह, नमामि गंगे घाट बंद और भक्तों की एंट्री पर लगी रोक

