25 -25 हजार के इनामी सीतामढ़ी का चंदन, सीवान का पप्पू यादव, मधुबनी का अमलेश व अमीश और पूर्णिया का 20 हजार का इनामी शंभू मंडल गिरफ्तार एसटीएफ की यह कार्रवाई 14 और 15 अप्रैल को विभिन्न जिलों में की संवाददाता, पटना बिहार विशेष कार्य बल (एसटीएफ) ने एक बड़ी कार्रवाई के तहत राज्यभर से छह इनामी और वांछित अपराधियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों पर 50 हजार रुपये तक का इनाम था. हत्या, लूट, रंगदारी और अवैध हथियार रखने जैसे गंभीर आरोप हैं. एसटीएफ की यह कार्रवाई 14 और 15 अप्रैल को विभिन्न जिलों में छापेमारी कर की गयी. पुलिस मुख्यालय ने यह जानकारी देते हुए बताया है कि सभी आरोपियों से पूछताछ की जा रही है और उनके आपराधिक नेटवर्क की जांच जारी है. टॉप टेन अपराधियों को सलाखों के पीछे पहुंचाने के मिशन पर काम कर रही एसटीएफ ने सबसे बड़ी कार्रवाई किशनगंज में की. जिले के पहाड़कट्टा थाना क्षेत्र से 50 हजार रुपये के इनामी और वांछित अपराधी मोहम्मद बेलाल को गिरफ्तार किया गया है. बेलाल पर 2022 के एक लूट कांड सहित कई आपराधिक मामले दर्ज हैं. उस पर भारतीय दंड संहिता की गंभीर धाराओं के साथ-साथ आर्म्स एक्ट और विशेष अपराध अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है. सीवान जिले के टॉप-10 अपराधी दीपक यादव उर्फ पप्पू यादव को मैरवा थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया है. पकड़े गये इस अपराधी पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित था. पुलिस के मुताबिक, उसने 2022 में एक जमीनी विवाद में रवि यादव की गोली मारकर हत्या कर दी थी. मधुबनी से दो, सीतामढ़ी पूर्णिया से एक- एक इनामी गिरफ्तार मधुबनी के फुलपरास थाना क्षेत्र से दो इनामी अपराधी अमलेश यादव और अमीश यादव को गिरफ्तार किया है. दोनों पर 25-25 हजार रुपये की इनामी राशि थी. ये दोनों अमित यादव की हत्या में शामिल थे. इनके साथ प्रकाश राम नामक अपराधी को भी गिरफ्तार किया गया, जो डकैती और अवैध हथियारों के मामलों में वांछित था. सीतामढ़ी जिले के वांछित अपराधी चंदन कुमार को अहियापुर (मोतिहारी) थाना क्षेत्र से पकड़ा गया. इस पर भी 25 हजार रुपये का इनाम घोषित था. चंदन एक मुठभेड़ में मारे गये कुख्यात अपराधी सरोज राय का सहयोगी था. वहीं, पूर्णिया जिले के रघुवंशनगर थाना क्षेत्र से 20 हजार के इनामी शंभू मंडल को गिरफ्तार किया गया, जो अपने ही परिवार के दो सदस्यों की हत्या में वांछित था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है