पटना . पूर्व विधान पार्षद संजीव श्याम सिंह शनिवार को जदयू छोड़ जन सुराज में शामिल हो गये. उनको जन सुराज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय सिंह ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता दी. उन्होंने कहा कि संजीव श्याम सिंह के जन सुराज में शामिल होने से पार्टी को और मजबूती मिलेगी. साथ ही उनको गुरुआ विधानसभा सीट से प्रत्याशी बनाया है.वहीं, पूर्व विधान पार्षद संजीव श्याम सिंह ने कहा कि जन सुराज ही बिहार में बदलाव लायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

